30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली दंगा: तौकीर रजा के करीबी सपा पार्षद पर गिरी गाज, अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर, बरातघर और दुकान सील

जुमे की नमाज के बाद भड़के दंगे के बाद से प्रशासन लगातार सख्त तेवर में है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अब उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार को बीडीए और नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर सपा पार्षद ऊमान रजा और उनके साथी शराफत के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर और सीलिंग की कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification

बरेली। जुमे की नमाज के बाद भड़के दंगे के बाद से प्रशासन लगातार सख्त तेवर में है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ अब उनके करीबियों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। मंगलवार को बीडीए और नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर सपा पार्षद ऊमान रजा और उनके साथी शराफत के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर और सीलिंग की कार्रवाई की।

हमसफर बरातघर पर ताला

नरियावल स्थित हमसफर बरातघर को बीडीए ने सील कर दिया। बरातघर के मालिक शराफत, तौकीर रजा के खास बताए जाते हैं। नोटिस चस्पा कर प्रशासन ने साफ कर दिया कि अवैध निर्माण और मानकों की अनदेखी बरदाश्त नहीं होगी। बरातघर लंबे समय से विवादों में था और अब प्रशासन ने इसे पूरी तरह बंद कर दिया।

सपा पार्षद ऊमान रजा का चार्जिंग स्टेशन ध्वस्त

प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना में रजा चौक पर अवैध तरीके से चल रहे चार्जिंग स्टेशन पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह चार्जिंग स्टेशन चोरी की बिजली से संचालित हो रहा था। जांच में यह सपा पार्षद ऊमान रजा से जुड़ा पाया गया।

सेनेटरी की दुकान भी सील

पुलिस बल के साए में कार्रवाई

बीडीए की टीम ने ऊमान रजा की कोहड़ा पीर इलाके में बनी सेनेटरी की दुकान पर भी ताला जड़ दिया। दुकान बिना अनुमति के चलाई जा रही थी और निर्माण संबंधी नियमों का उल्लंघन पाया गया।

पुलिस बल के साए में कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने कड़ा पहरा रखा। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम और प्रेमनगर इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग