7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरूख खान को बरेलवी उलेमा की सलाह, आर्यन खान को मदरसे में पढ़ाते तो इस्लाम के बारे में पता होता

- मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन ड्रग्स सेवन मामले में जेल में बंद है। आर्यन खान को लेकर एक बरेलवी उलेमा ने अभिनेता शाहरूख खान को दी सलाह

less than 1 minute read
Google source verification
शाहरूख खान

शाहरूख खान

बरेली. मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का बेटा आर्यन ड्रग्स सेवन मामले में जेल में बंद है। आर्यन खान को लेकर एक बरेलवी उलेमा ने अभिनेता शाहरूख खान को सलाह देते हुए कहाकि, बेटे को मदरसा शिक्षा ग्रहण कराते तो शायद आज यह दिन देखना नहीं पड़ता। तंजीम उलमा-ए- इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि शाहरुख खान ने यदि बेटे को कुछ दिन मदरसे में शिक्षा दिलाई होती तो इस्लाम के नियमों के बारे में पता होता। इस धर्म में किसी भी तरह का नशा प्रतिबंधित है।

यूपी में मौसम ने पलटी मारी, मौसम विभाग का यूपी में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट बढ़ेगी ठंड

धार्मिक शिक्षा भी ग्रहण करना जरूरी :- शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस्लाम के आदेशों से नावाकिफ हैं। इस्लाम में नशा करना गलत है। यह बात मदरसे में पढ़ाई, समझाई भी जाती है। धर्म में यह भी कहा गया है कि अगर बच्चा गलत हरकतों में पड़ जाए तो मां-बाप उसे प्यार से समझाकर सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। शाहरुख खान यदि मदरसे में कुछ पढ़े होते तो उन्हें इसका एहसास होता। भले ही कुछ दिन, मगर, धार्मिक शिक्षा भी ग्रहण करनी चहिए।

मदरसा न सही, मस्जिद के इमाम से लेते शिक्षा :- शहाबुद्दीन रजवी ने शाहरुख खान को सलाह देते हुए कहाकि, मदरसा न मिलता तो घर के पास किसी मस्जिद के इमाम से धार्मिक शिक्षा ले लेते। अपने बेटे को भी इस्लाम के नियमों से रूबरू करना चाहिए था।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग