
बरेली। सर्विलांस टीम की मदद से चोरी हुए 67 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं। यह मोबाइल फोन बरेली और आसपास के अन्य जिलों से बरामद किये गये हैं। जिनकी कुल कीमत करीब 14 लाख रुपये है। अपना-अपना मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जिले के सभी थानों और एसएसपी कार्यालय में खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज की गई थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए सर्विलांस सेल को जिम्मेदारी दी गई। एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन में सर्विलांस टीम ने सीईआईआर पोर्टल और तकनीकी साधनों की मदद से इन मोबाइलों को ट्रेस किया।
रविवार को एसपी सिटी ने सभी मोबाइल वालों को थानों के जरिये अपने आफिस बुलाया। सभी की आईडी चेक करने के बाद इन सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा हाथ में देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सभी ने एसपी सिटी मानुष पारीक का आभार जताया।
Published on:
17 Nov 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
