
बाइक से घर जा रहा था बाइक सवार
भुता थाना क्षेत्र के पऊनगला निवासी लक्ष्मण प्रसाद (31) पुत्र जानकारी सरिया सीमेंट की दुकान पर काम करते थे। पोस्टमार्टम हाउस पर उनके बहनोई नरेश ने बताया कि लक्ष्मण बाइक से गुरुवार की रात घर आ रहा था। रास्ते में बुग्गी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी।
रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल में हुई मौत
परिजनों ने घायल को बरेली के रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का नाम रेखा देवी है और उनके तीन बच्चे है। फिलहाल परिजनों ने बुग्गी चलाने वाले के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद वह तहरीर देंगे।
Published on:
24 Nov 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
