2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोड़ा बुग्गी से टकराकर बाइक सवार की मौत

बरेली। घर जा रहे बाइक सवार की घोड़ा बुग्गी से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। उसे रामपुर गार्डन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bike_swar_ki_maut.jpeg

बाइक से घर जा रहा था बाइक सवार

भुता थाना क्षेत्र के पऊनगला निवासी लक्ष्मण प्रसाद (31) पुत्र जानकारी सरिया सीमेंट की दुकान पर काम करते थे। पोस्टमार्टम हाउस पर उनके बहनोई नरेश ने बताया कि लक्ष्मण बाइक से गुरुवार की रात घर आ रहा था। रास्ते में बुग्गी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी।

रामपुर गार्डन के निजी अस्पताल में हुई मौत

परिजनों ने घायल को बरेली के रामपुर गार्डन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी का नाम रेखा देवी है और उनके तीन बच्चे है। फिलहाल परिजनों ने बुग्गी चलाने वाले के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। परिजनों का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद वह तहरीर देंगे।