25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मंत्रियों ने किया रोड शो

योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय नेताओं से पूरी ताकत से चुनाव में जुटने को कहा था जिसके बाद सोमवार को हुए रोड शो में सभी नेता नजर आए।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Nov 27, 2017

BJP Leaders Road Show

बरेली। 29 नवम्बर को अंतिम चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है जिसके कारण सभी दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने रोड शो किया। बीजेपी के प्रत्याशी का रोड शो किला स्थित तिलक इंटर कॉलेज से शुरू हुआ और शहर के विभिन्न रास्तों से होता हुआ वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के कालीबाड़ी स्थित कार्यालय पर समाप्त हुआ। बीजेपी के इस रोड शो में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल समेत सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। बीजेपी के रोड शो का कई जगहों पर स्वागत भी हुआ।


योगी के दौरे के बाद एक जुट हुए भाजपाई

नगर निकाय चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली कॉलेज में शनिवार को जनसभा को सम्बोधित की थी।जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का निर्देश दिया था। योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय नेताओं से पूरी ताकत से चुनाव में जुटने को कहा था जिसके बाद सोमवार को हुए रोड शो में सभी नेता नजर आए।


इन रास्तों से गुजरा जुलूस

बीजेपी का रोड शो किला के तिलक इंटर कॉलेज से शुरू हुआ और साहूकारा, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, आलमगिरीगंज, मठ की चौकी, श्यामगंज होते हुए कालीबाड़ी पर समाप्त हुआ।

ये हुए शामिल

भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के रोड शो में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, भोजीपुरा के विधायक बहोरांलाल मौर्य, नवाबगंज के विधायक केसर सिंह, बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, पूर्व मेयर सुभाष पटेल, महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, गुलशन आनन्द, भारतभूषण शील, अनिल शर्मा, प्रशांत पटेल, प्रत्येश पांडे, मनोज यादव समेत तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।