5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर

उनका कहना है कि प्रदेश में विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था इसकी शुरुआत 2 साल पहले गोमती नदी के उद्गम क्षेत्र पीलीभीत से की थी।

2 min read
Google source verification
भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर

भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर,भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर,भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर,भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर,भगीरथ बने विधायक पीलीया का पीलिया अब होगा दूर

बरेली। पूर्व सिंचाई मंत्री व आंवला से विधायक धर्मपाल सिंह ने आंवला में महाभारत कालीन ऐतिहासिक पीलिया नदी को पुनर्जीवित करने की शुरुआत की है। नदी को पुनर्जीवित करने के लिए विधयाक धर्मपाल ने खुद खुदाई की और नदी की खुदाई के दौरान उन्होंने गांव में ही रहने का फैसला लिया है और ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी की खुदाई करेंगे। पूर्व सिंचाई मंत्री का कहना है कि 11 किलोमीटर लंबी इस नदी की खुदाई में 7 किलोमीटर की खुदाई श्रमदान द्वारा होगी जबकि शेष चार किलोमीटर की खुदाई जिला प्रशासन मननरेगा मजदूरों से करवाएगा जिससे मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा।

विधयाक ने चलाया फावड़ा

धर्मपाल सिंह ने पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी नदी की खुदाई गुरु द्रोणाचार्य के गांव गुरगामा से की। उनका कहना है कि प्रदेश में विलुप्त नदियों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था इसकी शुरुआत 2 साल पहले गोमती नदी के उद्गम क्षेत्र पीलीभीत से की थी। सरकार की प्राथमिकता में यह आज भी है, इसी क्रम में आंवला विधानसभा की छुइया नहर जो कि महाभारतकालीन लीलौर झील से निकलती है और सोना, पलथा, केसरपुर, कल्याणपुर से निकलकर आलमपुर कोर्ट पर यह पीलिया नदी का रूप ले लेती है। पीलिया नदी बाद में अरिल नदी में मिल जाती है। पुनः इस नदी को जीवित करके जनता को सौंप दिए जाने का संकल्प लिया है और इसकी खुदाई शुरू की गई है। विधायक अगले 15 दिनों तक ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी को पुनर्जीवित करने का काम करेंगे और गांव में ही टेंट लगाकर रहेंगे।

40 गांवों को होगा फायदा

पीलीया नदी के पुनर्जीवित होने के बाद इसका फायदा 40 ग्राम पंचायत के लोगों को मिलेगा। इस नदी से 2 हजार बीघा कृषि योग्य भूमि की सिंचाई हो सकेगी साथ ही इलाके का भूगर्भ जल स्तर भी बढ़ेगा। नदी की खुदाई में ग्रामीण श्रमदान करेंगे साथ ही इस नदी की खुदाई से 5500 श्रमिकों को काम भी मिल सकेगा। नदी की काफी जमीन पर मौजूदा समय में खेत भी है लेकिन अब ग्रामीण इस नदी की खुदाई को तैयार हो गए हैं जिसके लिए विधायक ने सभी ग्रामीणों का शुक्रिया भी अदा किया है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग