
Sakshi Mishra
बरेली। बरेली के बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी sakshi mishra ने दलित युवक अजितेश से प्रेम विवाह करने के लिए परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। घर से जाकर शादी करने के बाद उन्होंने अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपने पिता पप्पू भरतौल व भाई विक्की भरतौल से खुद की व पति की जान को खतरा बताया था। अब वही साक्षी अपने पिता की नाराजगी दूर करने में जुट गई हैं।
पिता चाहते थे कि वे आईएएस बनें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Sakshi Mishra अब आईएएस बनकर पिता की तमन्ना पूरी करना चाहती हैं। उनका कहना है कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वे IAS बनकर देश की सेवा करें। साक्षी जानती हैं कि उनके पिता शादी के बाद से उनसे बेहद नाराज हैं। उन्होंने निश्चय लिया है कि अब वे आईएएस या पीसीएस बनकर पिता को फोन करेंगी तो उनके पिता बहुत खुश होंगे और उन्हें माफ कर देंगे।
परिवार की आती है याद
साक्षी के मुताबिक अजितेश के परिवार में सब उन्हें बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें अपने परिवार की काफी याद आती है। सबसे ज्यादा अपने भाई विक्की भरतौल की याद आती है। वे जल्द ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने के लिए एक निजी कोचिंग सेंटर में दाखिला लेने वाली हैं।
तीन जुलाई को घर से जाकर कर ली थी शादी
बता दें कि साक्षी मिश्रा 3 जुलाई को अपने घर से चली गईं थीं। जिस समय वे घर से गईं, उनके पिता व भाई घर पर नहीं थे। इस दौरान उन्होंने दलित युवक अजितेश से शादी कर ली और शादी के बाद पति के साथ मिलकर दो वीडियो जारी किए जिसमें साक्षी ने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और विधायक के करीबी राजीव राणा से अपनी जान को खतरा बताया था। साथ ही पिता को अपनी राजनीति करने की हिदायत दी थी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया था जिससे साक्षी मिश्रा सुर्खियों में आ गई थीं।
Updated on:
07 Jan 2020 01:20 pm
Published on:
07 Jan 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
