2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के प्रेम विवाह पर भाजपा विधायक ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात- देखें वीडियो

BJP MLA की बेटी ने प्रेम विवाह के बाद जताया था जान का खतरा मीडिया में खबर चलने के बाद विधायक मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Rajesh Mishra gave big statement on Daughter's love marriage

बेटी के प्रेम विवाह पर भाजपा विधायक ने तोड़ी चुप्पी, कह दी बड़ी बात- देखें वीडियो

बरेली। बेटी के दलित युवक से प्रेम विवाह के बाद भाजपा विधायक BJP MLA ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विधायक का कहना है कि उनकी बेटी बालिग़ है और उसे अपने निर्णय लेने का हक है और मीडिया में जो उनके खिलाफ चल रहा है वो झूठ है।हमने और हमारे परिवार की तरफ से बेटी को कोई धमकी नहीं दी गई है।इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि उनसे और उनके किसी भी आदमी से बेटी को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि वो अपनी विधानसभा में व्यस्त है और सदस्य्ता अभियान चला रहे हैं बेटी बालिग़ है और उन्हें निर्णय लेने का अधिकार है।वो जहाँ भी रहे खुश रहे। यहाँ आपको बता दें कि प्रेम विवाह के बाद विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने दो वीडियो वायरल कर अपने पिता से जान का खतरा बताया था। वही वीडियो के वायरल होने और मीडिया में खबर चलने के बाद विधायक मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी बात रखी।

दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक पिता बने जान के दुश्मन तो बेटी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा

क्या था मामला
इज्जतनगर के रहने वाले एक युवक अजितेश कुमार की विधायक bjp mla A के बेटे से दोस्ती थी और उसका विधायक के घर आना जाना था। इस दौरान युवक की विधायक की बेटी से प्रेम संबंध हो गए और दोनों ने कुछ दिन पहले भाग कर चार जुलाई को प्रयागराज के मंदिर में शादी कर ली थी। गैर बिरादरी के युवक से प्रेम विवाह करने के बाद विधायक दोनों की जान के दुश्मन बन गए हैं और दोनों के पीछे अपने आदमी लगा दिए हैं। इस बात का खुलासा खुद विधायक की बेटी साक्षी ने दो वीडियो वायरल कर किया था । जिसमे उसने अपनी और अजितेश और अजितेश के परिजनों की जान का खतरा बताया है और किसी भी अनहोनी होने की सूरत में अपने विधायक पिता को जिम्मेदार बताया है।

प्रेम विवाह करने पर एमएलए पापा से बोली बेटी- फैशन में नहीं लगाया सिंदूर, आप राजनीति करो- देखें वीडियो

हाईकोर्ट में भी लगाई अर्जी
विधायक BJP MLA की बेटी ने सुरक्षा के लिए इलाहबाद हाईकोर्ट में भी अर्जी लगाई है। जिस पर अब सुनवाई 15 जुलाई को होगी। फ़िलहाल अभी विधायक की बेटी और उसका पति भूमिगत है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग