
बीजेपी विधायक बोले ज्यादा परेशान किया तो कर लेंगे आत्महत्या
बरेली। बिथरी चैनपुर के bjp MLA भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल ने कहा कि अगर उन्हें ज्यादा परेशान किया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे। एक न्यूज़ चैनल के लाइव कार्यक्रम में विधायक राजेश मिश्रा ने एंकर के सवाल के जवाब में फोन पर ये बात कही। विधायक का कहना है कि टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से उनकी पत्नी इतनी परेशान हैं कि वो ख़ुदकुशी कर लेंगी। वो बीमार है और बेटी की वजह से इतनी दुखी हैं कि दवा लेने भी नहीं जा रही हैं। यहाँ आपको बता दें कि राजेश मिश्रा की बेटी ने अपने भाई के दोस्त से प्रेम विवाह कर लिया है और शादी के बाद उसने वीडियो वायरल कर अपने विधायक पिता और उनके साथियों से जान का खतरा बताया है।
ये भी पढ़ें
अजितेश पर भी लगाया आरोप
एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में आज bjp mla विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा अपने पति अजितेश के साथ मौजूद थी। बातचीत के दौरान फोन पर विधायक ने मीडिया से अपील की है कि उन्हें ज्यादा परेशान न किया जाए नहीं तो वो ख़ुदकुशी कर लेंगे। उन्होंने अजितेश पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अजितेश की पहले ही किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
बेटी से कोई नाराजगी नहीं
चैनल में हुई बातचीत के दौरान विधायक पप्पू भरतौल को इस मामले में राजनितिक साजिश नजर आ रही है। वही उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बालिग़ है और उन्हें बेटी से कोई नाराजगी नहीं है। बेटी जहाँ रहे खुश रहे और उनकी तरफ से बेटी की जान को कोई खतरा नहीं है।
Updated on:
12 Jul 2019 09:24 pm
Published on:
12 Jul 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
