28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडप छोड़ भागे दूल्हे को 20 किमी दूर दुल्हन ने बस में पकड़ा, फिर रचाई शादी

बरेली। रामनगर रोड पर स्थित मंदिर में मंडप से दूल्हा भाग गया। दुल्हन ने 20 किलो मीटर दूर भमोरा में बस में दुल्हे को पकड़ लिया। यहां दो घंटे से ज्यादा ड्रामा चलता रहा। दुल्हन उसे मंडप लेकर आई। यहां उसने दूल्हे से शादी रचाई।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage.jpg


घरवालों को प्रेम प्रसंग की भनक लगी तो किया शादी का फैसला

बरेली में पुराना शहर निवासी एक युवती का करीब ढाई साल से बिसौली (बदायूं) निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के घर वालों को इसकी भनक लग गई। इसके बाद प्रेमी युगल ने शादी करने का फैसला किया। रविवार को रामनगर रोड स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर में युवती के घर वालों की मौजूदगी में शादी कराने की तैयारी की गई। युवती अपने प्रेमी के साथ ब्यूटी पार्लर में सज-धजकर फेरे लेने को मंदिर के मंडप में पहुंची, लेकिन इस बीच प्रेमी का मूड बदल गया। वह वहां से मौका पाकर भाग निकला।

मां को बिसौली लेने जाने का बनाया बहाना, दुल्हन को हुआ शक

मंदिर के मंडप में घर वालों संग बैठी दुल्हन काफी देर तक प्रेमी के साथ फेरे लेने के लिए आने का इंतजार करती रही। ज्यादा देर होने पर दूल्हे से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया वह अपनी मां को बुलाने बिसौली जा रहा है। दूल्हे की बात सुनकर अपने घर वालों को लेकर मंडप से दुल्हन ने पीछाकर उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा में पकड़ लिया।

भमोरा में दो घंटे तक चला ड्रामा, भीड़ जुटती देख शर्मिंदा हुआ दूल्हा

दुल्हन उसे बस से उतारकर मंडप ले जाने लगी। यह देख भीड़ जमा हो गई। दो घंटे तक ड्रामा होता रहा। इसके बाद में शर्मिंदा हुए दूल्हे ने दुल्हन से शादी करने के लिए हामी भर दी। दुल्हन उसे साथ लेकर मंडप की ओर चली गई। इस दौरान जुटी लोगों की भीड़ से हल्की जाम की स्थिति पैदा हो गई।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग