बरेली

तीन घरों में सेंधमारी: जेवर-नकदी समेटकर फरार हुए चोर, एक घर में प्रयास नाकाम, छानबीन में जुटी पुलिस

देवरनिया क्षेत्र के गांव बसुधर जागीर में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर इलाके में सनसनी फैला दी। दो घरों में चोरों ने नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, जबकि तीसरे घर में ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी भी पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं सौंपी है।

2 min read
Jul 20, 2025
घर में बिखरा पड़ा सामान और टूटी हुई दीवार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। देवरनिया क्षेत्र के गांव बसुधर जागीर में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर इलाके में सनसनी फैला दी। दो घरों में चोरों ने नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया, जबकि तीसरे घर में ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी भी पीड़ित ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं सौंपी है।

जानकारी के अनुसार, गांव बसुधर जागीर निवासी अली पुत्र शकील के घर चोर सबसे पहले घुसे। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने मकान के पीछे की दीवार तोड़ी और अंदर दाखिल हो गए। घर में रखी अलमारी को खोलकर चोरों ने एक तोला सोने की झुमकी, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी सोने की तबजियां, सोने की दूरियां, दो जोड़ी चांदी की पायल और करीब 40 हजार रुपये नकद उड़ा लिए। वारदात के समय घर के सदस्य सो रहे थे, जिन्हें किसी तरह की आहट नहीं हुई।

इसके बाद चोरों ने गांव की ही नाजमा बेगम पत्नी मोहब्बत शाह के घर को निशाना बनाया। चोरों ने उनके घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से 36 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी चांदी की कैधनियां, सोने की लौंग और एक जोड़ी चांदी की पायल चुरा ली। घरवालों को सुबह घटना की जानकारी हुई, जब दरवाजे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था।

तीसरी घटना तारीक पुत्र जलील अहमद के घर की है, जहां चोरों ने ताले तोड़ने की कोशिश की, लेकिन किसी कारणवश वे भीतर घुसने में नाकाम रहे। हालांकि घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त मिला और ताले टूटे हुए थे, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी नहीं हो पाया। तीनों घटनाएं शनिवार की देर रात करीब एक ही समय पर हुईं। आशंका जताई जा रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले चोरों का गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय है और उन्होंने पहले रेकी भी की होगी।

घटना की सूचना पर देवरनिया थाने से पुलिस टीम गांव पहुंची और घटनास्थलों का निरीक्षण किया। पुलिस ने सभी पीड़ितों से जानकारी ली और आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। इस संबंध में देवरनिया थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अभी तक किसी भी पीड़ित की ओर से चोरी के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर मिलेगी, मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर का बेटा पुलिस हिरासत में, तिलहर में तेज रफ्तार कार, टक्कर और सूटकेस, मिला नशीला पदार्थ

केजीएमयू केस में हाई अलर्ट ऑपरेशन, लखनऊ से पीलीभीत तक कसा शिकंजा, निकाह कराने वाले काजी तक पहुंची जांच, रेजीडेंट डॉक्टर अब भी अंडरग्राउंड

बॉलीवुड का ख्वाब, 25 करोड़ की ठगी, 800 करोड़ का घोटाला, निवेश का काला जाल, महाठग कन्हैया गुलाटी और भाजपा नेता पर FIR नंबर 42

75 जिलों में एक साथ बजेगा ब्लैकआउट का सायरन, 23 जनवरी को लाइट्स ऑफ-अलर्ट ऑन, मॉक ड्रिल से होगी सुरक्षा की अग्निपरीक्षा

सीबीगंज में हुंडई शोरूम सहित अवैध निर्माण सील, बिना अनुमति निर्माण पर बीडीए की प्रवर्तन टीम ने की कार्रवाई

अगली खबर