
UP Top News
बरेली में सरकारी भूमि पर कब्जा करने के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत भाजपा के पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार समेत दस आरोपितों के विरुद्ध इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके अलावा आरोपितों पर सरकारी काम में बाधा, मारपीट, अभद्रता व अन्य आरोप के मामले भी दर्ज किए गए हैं। वहीं नामजद आरोपियों में विशाल गंगवार के साथ उनके साथी राजीव कुमार, राधे श्याम राना, रविंद्र कुमार व छह अज्ञात का नाम शामिल है। गौरतलब है कि बीडीए ने इज्जतनगर के बिहारमान नगला में करीब 7715 वर्ग मीटर अतिरिक्त रिक्त घोषित भूमि को कब्जामुक्त करवाया था। वहीं बीडीए की इस कार्रवाई से भाजपा के पूर्व विधायक का बेटा भड़क गया था। उसने कार्रवाई के विरोध में अमर्यादित टिप्पणी की और कई मौतें होने की बात कही थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मारपीट व अभद्रता करने का आरोप
उधर बीडीए के अवर अभियंता सुनील कुमार के मुताबिक, बिहारमान नगला में करीब 7715 वर्ग मीटर अतिरिक्त रिक्त घोषित भूमि का कब्जा वर्षों पहले बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) को मिला था। लेकिन राज्य सरकार की इस भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का प्रयास होने लगा था। इसके लिए कुछ लोगों ने भूमि पर बाउंड्रीवाल व नींव भरकर कब्जा करना शुरू कर दिया था। गुरुवार को आरोपितों द्वारा किये गए कब्जे को बीडीए की टीम ने हटाना शुरू किया। आरोप है कि तभी टीम के काम के दौरान आरोपित अपने पांच-छह अज्ञात साथियों के साथ आ धमके। यहां उन्होंने काम कर रहे ठेकेदार व मजदूरों के साथ मारपीट व अभद्रता की। काम बंद करा दिया गया।
पुलिस ने कही कार्रवाई करने की बात
इस पूरे घटनाक्रम पर इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीडीए के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए का अभियान लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई भी लगातार जारी रहेगी। बिहारमान नगला में संबंधित भूमि को सुरक्षित रखने के लिए बाउंड्रीवाल का काम भी शुरू करा दिया गया। वहीं विरोध करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Published on:
09 Jul 2022 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
