31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपीरियर शराब फैक्ट्री के सामने बवाल, दबंगों ने ट्रक ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तीन गिरफ्तार

सीबीगंज की सुपीरियर शराब फैक्ट्री के बाहर बदायूं के उझानी से मक्का लादकर पहुंचे ट्रक ड्राइवर की आधा दर्जन दबंग युवकों ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। मामला अवैध वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है। ड्राइवर ने विरोध किया तो दबंग उसे फैक्ट्री गेट से आम्रपाली मॉल तक लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए ले गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। सीबीगंज की सुपीरियर शराब फैक्ट्री के बाहर बदायूं के उझानी से मक्का लादकर पहुंचे ट्रक ड्राइवर की आधा दर्जन दबंग युवकों ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। मामला अवैध वसूली से जुड़ा बताया जा रहा है। ड्राइवर ने विरोध किया तो दबंग उसे फैक्ट्री गेट से आम्रपाली मॉल तक लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए ले गए।

पीड़ित ड्राइवर मोहम्मद हनीफ, निवासी कबरा किशनपुर, थाना शेरगढ़, ने सीबीगंज थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि वह सुपीरियर फैक्ट्री में मक्का सप्लाई करने आया था। जैसे ही वह आम्रपाली मॉल के सामने पहुंचा, तभी कुछ युवक ट्रक के पास आए और जबरन वसूली की मांग करने लगे।

विरोध करने पर दबंगों ने पहले ट्रक रुकवाया, फिर उसे जबरन खींचकर फैक्ट्री गेट ले गए और वहां बुरी तरह पीट डाला। इस दौरान कई लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट करने वाले युवक और ज्यादा उग्र हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अर्पित चतुर्वेदी, सुनील कुमार निवासी लोहिया विहार, और प्रशांत पुत्र चैतन्य गिरी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट भेज दिया।

बताया जा रहा है कि इस इलाके में बाहरी ट्रक चालकों से दबंगई कर वसूली करना आम बात हो गई है। पीड़ितों के अनुसार, कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन डर के चलते लोग शिकायत नहीं करते। इस बार पीड़ित ने हिम्मत दिखाई, जिससे मामला थाने तक पहुंचा। सीबीगंज इंस्पेक्टर अभिषेक ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग