scriptकरोड़ों की फ्रॉड कंपनी आईसीएल के सीएमडी, डायरेक्टर समेत तीन पर चार्जशीट, अब होगी ये कार्रवाई | Charge sheet on CMD, Director and three others of ICL, a fraud company worth crores, now this action will be taken | Patrika News
बरेली

करोड़ों की फ्रॉड कंपनी आईसीएल के सीएमडी, डायरेक्टर समेत तीन पर चार्जशीट, अब होगी ये कार्रवाई

चिट एंड फंड के नाम पर करोड़ों की फ्रॉड कंपनी आईसीएल के सीएमडी आरके गोला, डायरेक्टर समेत तीन के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है।

बरेलीMay 28, 2024 / 11:59 am

Avanish Pandey

बरेली। चिट एंड फंड के नाम पर करोड़ों की फ्रॉड कंपनी आईसीएल के सीएमडी आरके गोला, डायरेक्टर समेत तीन के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसके साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी अब कार्रवाई का कानूनी शिकंजा पुलिस ने तेज कर दिया है।
लाखों रुपये दोगुनी करने के नाम पर हुई थी करोड़ों की ठगी

मई 2023 में प्रेमनगर के गांधीनगर कॉलोनी में आईसीएल चिट फंड कंपनी के फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ था। लोगों के लाखों रुपये कुछ ही महीनो में दोगुनी करने का झांसा देकर कंपनी ने करोड़ों की रकम हड़प ली। इस मामले में आईसीएल के सीएमडी आरके गोला, जितेंद्र कुमार गुप्ता को भीड़ ने पकड़कर पीता था। इसके बाद प्रेमनगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दिसंबर 2023 में कंपनी के डायरेक्टर दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार का जेल भेज दिया था। अब इन तीनों आरोपियों के खिलाफ 12 मुकदमों में प्रेमनगर पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट भेज दी है।
बरेली और आसपास के जिलों में दर्ज हैं धोखाधड़ी के 16 मुकदमे

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चिटफंड कंपनी आईसीएल और इसके सीएमडी आरके गोला, भाई एके गोला कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर बदायूं, सीतापुर समेत कई जिलों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमो में आरके गोला, उसका भाई अवधेश कुमार गोला, जितेंद्र गोला, दिनेश कुमार, एके साहू, दीपक भटनागर, बंटी गोला, रेनू गुप्ता, संजीव कुमार, आनंदपाल गोला, अनिल कुमार साहू, जेके गुप्ता समेत करीब दो दर्जन लोग नामजद हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। सभी के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट भेजी जा रही है।
अटैच होगी प्रॉपर्टी, की जाएगी नीलाम

धोखाधड़ी के सभी आरोपियों की संपत्ति की भी जांच शुरू कराई जा रही है। अवैध तरीके से काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों का ब्योरा पुलिस इकट्ठा करने में जुटी है। इसके बाद उनकी प्रॉपर्टी को मनी लांड्रिंग एक्ट और गैंगस्टर एक्ट में अटैच किया जाएगा। उनके प्रॉपर्टी को सील कर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Bareilly / करोड़ों की फ्रॉड कंपनी आईसीएल के सीएमडी, डायरेक्टर समेत तीन पर चार्जशीट, अब होगी ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो