22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली लाइन में फाल्ट ठीक कर रहे संविदा कर्मी को पीटा, जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

तेज आंधी-तूफान के बाद बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने गए संविदा कर्मचारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। लाइन चेक कर रहे लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। तेज आंधी-तूफान के बाद बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने गए संविदा कर्मचारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया। लाइन चेक कर रहे लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई। हमले के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

लाइन ठीक करते समय हुई घटना, आरोपियों ने की गाली-गलौज

बिजली विभाग के टीजी-2 राकेश कुमार, लाइनमैन शिव कुमार और राजदेव राय रविवार सुबह से ही तूफान के चलते खराब हुई विद्युत लाइनों को सुधारने में जुटे थे। देर शाम करीब 8 बजकर 25 मिनट पर जब टीम सीबीगंज उपकेंद्र के करगैना फीडर की लाइन को चेक करती हुई ग्राम बलरऊ आजमपुर पहुंची, तो प्रधान जय सिंह के घर के पास लाइनमैन शिव कुमार लाइन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए तीन लोगों ने शिव कुमार से गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर कर्मचारियों से मारपीट, बाइक छोड़ फरार हुए बदमाश

विरोध करने पर आरोपियों ने शिव कुमार को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच शिव का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। शोर सुनकर बाकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक छोड़कर वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के पहुंचने पर आरोपी की पहचान गांव के ही गंगाधर पुत्र चौखेलाल, उसके भाई और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी

पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की टीम लगातार तूफान के बाद सप्लाई बहाल करने में लगी थी, बावजूद इसके कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग