10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से उत्तराखंड के पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, जाने मामला

सोमवार सुबह बड़ा बाइपास स्थित नवदिया झादा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड नानकमत्ता के पूर्व विधायक के चचेरे बड़े भाई यशोदा सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रजनी राणा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार व मृतक का फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सोमवार सुबह बड़ा बाइपास स्थित नवदिया झादा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में उत्तराखंड नानकमत्ता के पूर्व विधायक के चचेरे बड़े भाई यशोदा सिंह राणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी रजनी राणा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, यशोदा सिंह राणा उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले सितारगंज के गांव 150 सरोजना के निवासी थे और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कानूनगो पद पर तैनात थे। वह पत्नी रजनी राणा के साथ किसी निजी कार्य से कार से यात्रा कर रहे थे।

तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

नवदिया झादा चौराहे के पास जैसे ही उनकी कार पहुँची, तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति-पत्नी उसमें फंस गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला। तब तक यशोदा सिंह की मौत हो चुकी थी, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।

पूर्व विधायक के चचेरे भाई थे मृतक

यशोदा सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक नानकमत्ता प्रेम सिंह राणा ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि यशोदा सिंह उनके चचेरे बड़े भाई थे। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद फरार हो गया।