
बरेली। एक मूकबधिर रेलवे कर्मचारी ने दीपावली के मौके पर अपने सहकर्मी के घर में घुसकर जबरदस्ती का प्रयास किया। महिला ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी दीपावली की बधाई देने के बहाने महिला के घर पहुंचा और उसे अकेला पाकर अनुचित हरकतें कीं।
आरोपी आसिफ अयूब बरेली के खुशबू एन्क्लेव इलाके का निवासी है। आसिफ मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात है। वह भी मूकबधिर है, और इसी वजह से उसकी पीड़िता से कुछ समय पहले जान-पहचान हो गई थी। दीपावली के दिन आसिफ ने महिला के घर पर जाकर उसे दीपावली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन जब उसने घर में महिला को अकेला पाया तो उसने अनुचित हरकतें शुरू कर दीं और महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि आसिफ कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी। उसने अपने बयान में बताया कि आरोपी की हरकतों से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि चूंकि दोनों ही मूकबधिर हैं, इसलिए महिला की शिकायत दर्ज करने के लिए एक विशेषज्ञ की सहायता ली गई। विशेषज्ञ की मदद से पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना बारादरी की पुलिस ने बताया कि इस मामले में आसिफ के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
Published on:
08 Nov 2024 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
