scriptरेलवे कर्मी मूकबधिर ने सहकर्मी के साथ दीपावली पर गिफ्ट देने के बहाने की दुष्कर्म की कोशिश, एफआईआर | Deaf and mute railway employee tried to rape colleague on the pretext of giving her a gift on Diwali, FIR lodged | Patrika News
बरेली

रेलवे कर्मी मूकबधिर ने सहकर्मी के साथ दीपावली पर गिफ्ट देने के बहाने की दुष्कर्म की कोशिश, एफआईआर

एक मूकबधिर रेलवे कर्मचारी ने दीपावली के मौके पर अपने सहकर्मी के घर में घुसकर जबरदस्ती का प्रयास किया। महिला ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बरेलीNov 08, 2024 / 11:26 am

Avanish Pandey

बरेली। एक मूकबधिर रेलवे कर्मचारी ने दीपावली के मौके पर अपने सहकर्मी के घर में घुसकर जबरदस्ती का प्रयास किया। महिला ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी दीपावली की बधाई देने के बहाने महिला के घर पहुंचा और उसे अकेला पाकर अनुचित हरकतें कीं।

मुरादाबाद रेलवे कार्यालय में तैनात है आरोपी

आरोपी आसिफ अयूब बरेली के खुशबू एन्क्लेव इलाके का निवासी है। आसिफ मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात है। वह भी मूकबधिर है, और इसी वजह से उसकी पीड़िता से कुछ समय पहले जान-पहचान हो गई थी। दीपावली के दिन आसिफ ने महिला के घर पर जाकर उसे दीपावली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन जब उसने घर में महिला को अकेला पाया तो उसने अनुचित हरकतें शुरू कर दीं और महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

पीड़िता की शिकायत और पुलिस कार्रवाई

पीड़िता ने बताया कि आसिफ कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी। उसने अपने बयान में बताया कि आरोपी की हरकतों से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि चूंकि दोनों ही मूकबधिर हैं, इसलिए महिला की शिकायत दर्ज करने के लिए एक विशेषज्ञ की सहायता ली गई। विशेषज्ञ की मदद से पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस की जांच और आरोप की गंभीरता

थाना बारादरी की पुलिस ने बताया कि इस मामले में आसिफ के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।

Hindi News / Bareilly / रेलवे कर्मी मूकबधिर ने सहकर्मी के साथ दीपावली पर गिफ्ट देने के बहाने की दुष्कर्म की कोशिश, एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो