मुरादाबाद रेलवे कार्यालय में तैनात है आरोपी
आरोपी आसिफ अयूब बरेली के खुशबू एन्क्लेव इलाके का निवासी है। आसिफ मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में चपरासी के पद पर तैनात है। वह भी मूकबधिर है, और इसी वजह से उसकी पीड़िता से कुछ समय पहले जान-पहचान हो गई थी। दीपावली के दिन आसिफ ने महिला के घर पर जाकर उसे दीपावली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन जब उसने घर में महिला को अकेला पाया तो उसने अनुचित हरकतें शुरू कर दीं और महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
पीड़िता की शिकायत और पुलिस कार्रवाई
पीड़िता ने बताया कि आसिफ कई दिनों से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन इस बार उसने हद पार कर दी। उसने अपने बयान में बताया कि आरोपी की हरकतों से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि चूंकि दोनों ही मूकबधिर हैं, इसलिए महिला की शिकायत दर्ज करने के लिए एक विशेषज्ञ की सहायता ली गई। विशेषज्ञ की मदद से पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच और आरोप की गंभीरता
थाना बारादरी की पुलिस ने बताया कि इस मामले में आसिफ के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।