27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravan Month 2018: धनप्राप्ति के लिए सावन मास में करें ये उपाय

Shravan Month 2018 जानिए शिव को प्रसन्न करने के तरीके और सावन मास में तमाम परेशानियों के निदान के उपाय।

2 min read
Google source verification
sawan

sawan

बरेली। सावन मास भगवान शिव को अति प्रिय है। इस मास में यदि उनका विधि विधान से पूजन किया जाए तो वे बेहद प्रसन्न होते हैं। 28 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो चुका है जो 26 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान तमाम भक्त तरह तरह से उपाय कर भगवान को प्रसन्न करते हैं और मनचाहा फल प्राप्त करते हैं। ज्योतिषाचार्य राजीव शर्मा से जानते हैं सावन मास में किए जाने वाले कुछ खास उपाय जिनको करने से शीघ्र विवाह, धनप्राप्ति और बीमारी से निपटने जैसे तमाम काम बन जाते हैं।

1. जिन कन्याओं अथवा पुरूषों को विवाह सम्बन्धी चिंता हो वह श्रावण मास में नित्य शिव पार्वती का पूजन करने के बाद मां पार्वती के चरणों में हल्दी, हाथों में मेंहदी लगाकर शिव पार्वती के मध्य मौली या कलावे से सात बार लपेटें, शीघ्र ही भगवान गौरी शंकर मनोकामना पूरी करेंगे। साथ ही गौरी शंकर रूद्राक्ष धारण करना शुभ रहेगा।


2. जो व्यक्ति लक्ष्मी प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, उन्हें नित्य भगवान शिव पर गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए, इससे आय बढे़गी।

3. जो व्यक्ति अधिक बीमार रहते हों वह भगवान शिव पर काले तिल चढ़ायें इससे शनि सम्बन्धी परेशानियां भी दूर होंगी।

4. जो व्यक्ति मानसिक चिन्ता या बेचैनी महसूस करते हों या सदा भयभीत रहते हों वह नित्य दूध में चावल एवं बूरा मिलाकर “ऊँ हों जूं सः” मंत्र का उच्चारण करते हुये शिवलिंग पर अर्पित करें। शीघ्र ही मानसिक चिन्तायें दूर होंगी।


बिल्ब पत्र का महत्त्व
श्रावण माह का प्रत्येक दिन शिव पूजा के लिए विशिष्ट है। बिल्ब पत्रों का भगवान शिव के पूजन में बड़ा महत्व है। भगवान शिव बिल्ब पत्रों से अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं। पुराणों के अनुसार बिल्ब पत्र के त्रिदल तीन जन्मों के पाप नाश करने वाले होते हैं। बिल्ब पत्र के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देने वाली बात यह है कि अन्य सभी पुष्प तो सीधी अवस्था में भगवान पर चढ़ाये जाते हैं, लेकिन एक मात्र बिल्ब पत्र ही ऐसा है जो उल्टा रखकर भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है। खास बात यह है कि बिल्ब पत्र को पुनः धोकर भी चढ़ाया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार दोष नहीं लगता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग