
गणतंत्र दिवस पर गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे डीआईजी राजेश पांडेय, इन पुलिसकर्मियों को भी मिलेगा सम्मान
बरेली। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट, सराहीनय सेवा सम्मान, प्रशंसा चिन्ह पाने वाले पुलिसकर्मियों की सूची जारी कर दी गई है। बेहतर कार्य करने वाले बरेली जोन के 18 पुलिसकर्मियों को ये सम्मान दिया जाएगा। सम्मान पाने वालों में बरेली के डीआईजी राजेश पांडेय और एसपी ग्रामीण संसार सिंह भी शामिल है। डीआईजी को गोल्ड जबकि एसपी ग्रामीण को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सीओ सेकेण्ड सीमा यादव को भी सिल्वर श्रेणी में शामिल किया गया है। गणतंत्र दिवस पर एसओजी और सर्विलांस में तैनात पुलिसकर्मियों को भी सम्मान मिलेगा।
सर्विस रिकार्ड और मंडल में बेहतर कार्य के लिए डीजी गोल्ड मेडल के लिए डीआईजी राजेश पांडेय का चयन किया गया है। कई अहम खुलासे करने वाले एसपी ग्रामीण संसार सिंह को सिल्वर श्रेणी के लिए चुना गया है। बहुत कम समय में दरिंदे को उम्र कैद की सजा दिलाने वाली सीओ सीमा यादव को भी सिल्वर मेडल के लिए चुना गया है। खुलासों में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी के सब इंस्पेक्टर गिरीश चंद्र जोशी और कांस्टेबल संदीप चीमा को भी सिल्वर से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सर्विलांस प्रभारी जावेद खान को भी सिल्वर श्रेणी के लिए चुना गया है।
Published on:
24 Jan 2020 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
