बरेली

बैठक में डीएम का दो टूक, बोले- सीएम डैशबोर्ड में अच्छी रैंकिंग, फिर भी शिकायतें हल्के में लीं तो होगी कार्रवाई

जिले के विकास कामों की परफॉर्मेंस इस वक्त पूरे प्रदेश में अच्छी चल रही है, लेकिन जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साफ कहा है कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी अफसरों को फटकार भी लगाई और जरूरी निर्देश भी दिए।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
अफसरों के साथ बैठक करते डीएम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले के विकास कामों की परफॉर्मेंस इस वक्त पूरे प्रदेश में अच्छी चल रही है, लेकिन जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साफ कहा है कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में डीएम ने सभी अफसरों को फटकार भी लगाई और जरूरी निर्देश भी दिए।

डीएम ने कहा कि इस वक्त सीएम डैशबोर्ड में बरेली की रैंकिंग अच्छी है, लेकिन इसे बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है। सभी विभाग अपने-अपने टारगेट पूरे करें और हर हफ्ते खुद अपनी प्रगति की जांच करें।

सड़कें अधूरी, पीडब्ल्यूडी को लगाई फटकार

बैठक में पीडब्ल्यूडी की खासी खिंचाई हुई। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई जगह नई सड़कों का निर्माण अधूरा है। इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए, वरना जवाबदेही तय की जाएगी। इसके अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को लेकर डीएम ने कहा कि जो लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं, उन्हें सिर्फ पोर्टल से जवाब न भेजें, बल्कि उन्हें दफ्तर बुलाकर बातचीत करें और संतुष्ट करें।

सुबह 10 से 12, सिर्फ जनता के लिए

डीएम ने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिए कि रोज सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक वे अपने दफ्तर में बैठें और जनता की बात सुनें। हर शिकायत का तुरंत और सही समाधान हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ कमल किशोर, डीसी मनरेगा हबीब अंसारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर