
बरेली। आमतौर पर सरकारी कार्यक्रमों में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ट्रेन में विशेष कोच से यात्रा करते हैं, लेकिन शनिवार को एक अलग पहल देखने को मिली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता मिशन के तहत बुलेट बाइक चलाकर इज्जतनगर से हल्द्वानी तक 101 किलोमीटर की यात्रा की। वहां उन्होंने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और रेलवे परिसर में खुद कूड़ा उठाकर साफ-सफाई की।
रेलवे डीआरएम ने शुरू किया स्वच्छता ही सेवा अभियान
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता मिशन के तहत "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों पर सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। अभियान में स्कूली बच्चों की भी भागीदारी हो रही है। शनिवार को इसी क्रम में काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीआरएम रेखा यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
बरेली से हल्द्वानी तक बाइक से किया सफर
रेखा यादव ने इज्जतनगर से हल्द्वानी तक की 101 किलोमीटर की यात्रा बुलेट बाइक से पूरी की। उनके साथ मंडल के कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी बाइक पर सवार थे। इन अधिकारियों ने हाथों में जागरूकता बैनर और पोस्टर लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक डीआरएम ने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन के परिसर की सफाई की। रेखा यादव ने स्टेशन की नियमित सफाई पर जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सफाई के साथ-साथ जागरूकता भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि रेलवे का विस्तार और सुधार के प्रयास लगातार जारी हैं और इस दिशा में स्वच्छता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
Published on:
22 Sept 2024 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
