
Symbolic Image to Show Gay Relationship in Bareilly
यूपी के बरेली जिले में पुलिस और होटल वालों के मुताबिक दोनों लड़को की आपस में गहरी दोस्ती थी, दोनों एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध भी थे। इसी वजह से बरेली के एक होटल में दोनों लड़को ने कमरा बुक किया था। लेकिन जब कमरे से गाली गलौच और मारपीट की आवाज़ आने लगी तो होटल वालों ने बीच बचाव किया। दोनों लड़के इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के पीछे की वजह अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की सामने आ रही है। दूसरे लड़के के अनुसार वो अप्राकृतिक तौर पर ओरल सेक्स करवाकर वीडियो बनाना चाहता था। जिससे उसे ब्लैकमेल किया जा सके।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का उसके इलाके में रहने वाले संविदा सफाई कर्मचारी से काफी लंबे समय से दोस्ती थी। दोनों का साथ में रहना भी होता था। शनिवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में दोनों युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। उसके बाद दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। साथ ही किसी धारदार हथियार से हमले की बातचीत भी देखने को मिली। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्राइवेट पार्ट काटने वाले युवक का आरोप है कि दूसरा युवक उसका दोस्त है और उसके साथ गलत काम भी करता था, युवक का आरोप है कि अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल भी कर रहा था। इसी से परेशान होकर मैंने उसके प्राइवेट पार्ट जोरदार तरीके से काट लिया।
वहीं अन्य लोगो की मानें तो दोनों दोस्त समलैंगिक है, संबंधों के चलते समलैंगिक युवक ने माल गोदाम रोड के होटल में कमरा बुक कराया था, कुछ देर बाद उसका दोस्त भी वहां पहुंच गया, जिसके बाद कमरे के अंदर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु गिरी ने बताया कि माल गोदाम रोड के एक होटल के कमरे में दो युवकों के बीच झगड़े में घायल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसपर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
10 Sept 2022 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
