1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महानगर में एचटी लाइन ठीक करते समय दौड़ा करंट, लाइनमैन की मौत, लोगों ने बरपाया जमकर हंगामा, पहुंची पुलिस

बरेली। पीलीभीत हाइवे पर रीजनल कॉलेज के सामने 11 हजार की लाइन में उस समय करंट दौड़ गया जब लाइनमैन उसे ठीक कर रहा था। मौके पर ही उसकी झुलसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों और भीड़ ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
bijli.jpg

बड़ी बिहार का लाइनमैन ठीक कर रहा था लाइन

इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बड़ी बिहार निवासी तसब्बर खां (45) पुत्र स्व अजीज खां बिजली विभाग में लाइनमैन थे। उनके बेटे जैस ने बताया कि उनके पिता तसब्बर बुधवार शाम करीब छह बजे पीलीभीत हाइवे स्थित रीजनल कॉलेज के सामने पोल पर 11 हजार की लाइन ठीक करने पहुंचे थे। उनके साथ कर्मचारी इस्लाम भी थे। लाइन ठीक करने से पहले शट डाउन लिया गया था। वह पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे कि अचानक 11 हजार की लाइन में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर झुलसे तसब्बर की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख हड़कंप मच गया।

मौत की सूचना पर जुटी भीड़, फूटा गुस्सा

हाइवे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस फोर्स और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन हंगामा करने लगे। वहीं सूचना पर पहुंची तमाम लोगों की भीड़ ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगी। उपखंड अधिकारी कार्यालय पर भी लोगों ने हंमामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात मृतक के परिजन तहरीर देने के लिए थाने चले गए थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग