31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुझमें रब दिखता है, यारा… गाने वाले मशहूर सिंगर रूप कुमार राठौड़ पहले तबला वादक थे, पहुंचे रेडिसन बरेली, क्या कहा

अपनी दिलकश आवाज से युवाओं को दीवाना बना देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़ मंगलवार को होटल रैडिसन बरेली पहुँचे। कम लोगों को ही पता होगा कि संगीत क्षेत्र में उनकी पहली पारी दमदार तबला वादक की रही। वो जाने माने ध्रुपद गायक पंडित चतुर्भुज राठौड़ के बेटे है।

less than 1 minute read
Google source verification

गायक रूप कुमार राठौड़ का स्वागत करते होटल पदाधिकारी ज़ाकिर।

बरेली। अपनी दिलकश आवाज से युवाओं को दीवाना बना देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक रूप कुमार राठौड़ मंगलवार को होटल रैडिसन बरेली पहुँचे। कम लोगों को ही पता होगा कि संगीत क्षेत्र में उनकी पहली पारी दमदार तबला वादक की रही। वो जाने माने ध्रुपद गायक पंडित चतुर्भुज राठौड़ के बेटे है। होटल रेडिसन पहुँचने पर ज़ाकिर सहित अन्य स्टाफ़ ने उनका भव्य स्वागत किया। एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने बताया कि गायक रूप कुमार राठौड़ होटल में बतौर अतिथि स्टे कर रहे हैं। अपने व्यक्तिगत दौरे के तहत बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़ बरेली पहुँचे है।

बार्डर से लेकर वीर जारा मूवी तक के गाने गाये
गायक रूप कुमार राठौड़ ने बॉर्डर मूवी में 'संदेशों' के आने का तरीका बताया तो भगत सिंह की शहीद मूवी की मदद से युवाओं के 'चोले का रंग' बसंती भी बताया.. जितनी खूबसूरती से उन्होंने देशभक्ति के गाने गाए, उससे बेहतरीन तरीकों से इश्क के अफसाने लिखकर बताया कि अपनी मोहब्बत में रब कैसे दिखता है, यारा में क्या करूं।

गुरु अनूप जलोटा की पत्नी से इश्क को लेकर चर्चा में आए थे राठौड़
प्रेम के अफसाने गाने वाले रूप कुमार राठौड़ की अपनी निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हुआ यूं की रूप कुमार राठौड़ को अपने गुरू अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से इश्क हो गया। कई साल तक वह ये बात छिपाते रहे। बाद में जमाने की परवाह किए बगैर उन्होंने अनूप जलोटा की पत्नी सोनाली सेठ से शादी कर ली। होटल रेडिसन पहुंचे गायक रूप कुमार राठौड़ के साथ सेल्फी लेने के लिए काफी स्टाफ व अन्य लोग आ गए।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग