
घर में घुस कर किसान की हत्या
बरेली। सिरौली में देर रात अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रह गया। वह गोली की आवाज भी नहीं सुन सके। न ही किसी को रात में कोई आहट हुई। सुबह जागने पर परिजनों को हत्या की जानकारी हुई। हत्या की सूचना पर एसएसपी मुनिराज, एसपी देहात, सीओ आंवला और इंस्पेक्टर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहीं सुनाई दी गोली की आवाज
सिरौली थाना क्षेत्र के केसरपुर गांव के रहने वाले रामदेव शर्मा बुधवार की रात घर के अंदर सो रहे थे। रात करीब तीन बजे घर में घुसे हत्यारों ने रामदेव के सीने में गोली मार दी। घटना के समय पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रह गया। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि गांव में देवी जागरण हो रहा था। उसकी आवाज की वजह से कोई भी गोली की आवाज नहीं सुन सका। सुबह सात बजे घर वाले जागे तो घटना का पता चला।
पहुंचे अफसर
हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर राम अवतार सिंह मौके पर पहुंच गये। उसके बाद एसएसपी मुनिराज , एसपी देहात सतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की लेकिन परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से साफ इंकार कर दिया। फोरेंसिक टीम ने पैरों के निशान के सैंपल लिये हैं। अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुबूत हाथ नहीं लगा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
जमीन का रुपया नहीं दिया परिजनों को
पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि रामदेव के पास कुल 80 बीघा जमीन थी। जिसमें से उसने थोड़ी-थोड़ी कर 67 बीघा जमीन को बेच दिया था। जिसमें से एक भी पैसा उसने कभी अपने घर वालों को नहीं दिया। जिस कारण उसका पूरा परिवार उससे काफी परेशान रहता था। इसके साथ रामदेव ने कुछ जमीन पर लोन भी ले रखा था। पुलिस को यह भी पता चला है कि रामदेव बाकी की बची हुई 13 बीघा जमीन को बेचने की फिराक में था। पुलिस को शक है कि हो सकता है कि बची हुई जमीन को बचाने के लिए ही उसकी किसी करीबी ने हत्या तो नहीं कर दी।
Published on:
11 Oct 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
