
किला के छावनी का मामला, गाली गलौज कर रहे थे आरोपी
किला के छावनी निवासी अब्बास रजा ने बताया कि घटना सोमवार शाम पांच बजे की है। छावनी का ही पप्पू उनके भाई अरसी रजा के साथ गाली गलौच कर रहा था। गाली देने से मना किया तो पप्पू के पिता सलमान ने अरसी के बाल पकड़ लिए और पप्पू ने जान से मारने की नियत से गले पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर अनस अली ने बीच बचाव कराया तो उनपर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई।
डायल 112 की गाड़ी देख भाग निकले आरोपी, मुकदमा दर्ज
सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी देख आरोपी पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। डायल 112 ने अरसी रजा और अनस को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र ब्लेड लेकर घूमते है। किसी से विवाद होने पर वह हमला कर घायल कर देते है। किला पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Published on:
28 Nov 2023 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
