
पिता बना हैवान... बेटी से छेड़छाड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। पत्नी और बच्चों के लिए बना घर, कब हैवानियत का अड्डा बन जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और उत्पीड़न और बेटी के साथ शर्मनाक हरकतें करने, लाखों के जेवरात और स्कूटी लेकर फरार होने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। कैंट पुलिस ने इस मामले में एडीजी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी और 11 साल का बेटा है। पति ने बेटी का अपना बच्चा मानने से इंकार करता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि पति बेटी को अकेला पाकर उसके साथ गलत तरीके से छूता है, जबरन गोद में बैठाता है, और सामने ही कपड़े बदलवाता है। जब बेटी ने यह बातें मां को बताईं और पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो पति ने उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता के मुताबिक 18 मई को पति फिर से घर में घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने पत्नी और बच्ची दोनों को लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद वह घर में रखे तीन मोबाइल फोन, हीरे और सोने के गहने, और स्कूटी लेकर फरार हो गया। जाते-जाते पीड़िता की मांग का सिंदूर जबरन मिटाया और वहां थूक दिया। आरोप है कि उसने धमकी दी कि अगर शिकायत की तो जान से मार देगा।
पीड़िता का कहना है कि वह थाने गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने कई अफसरों को तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब पीड़िता ने एडीजी रमित शर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। एडीजी के आदेश के बाद कैंट पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Published on:
29 Jul 2025 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
