19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में पुलिस चौकी के अंदर घुसकर फायरिंग, एक सिपाही को लगी गोली

अचानक हुए हमले से चौकी में तैनात पुलिसकर्मी चौंक गए। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई।

less than 1 minute read
Google source verification
hhhhhhh.jpg

बरेली के नकटकिया पुलिस चौकी में घुसकर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया और एसपी सिटी राहुल भाटी खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रात में ही दोनों हमलावरों को पकड़ लिया।


बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
शुक्रवार शाम को नटकटिया पुलिस चौकी के अंदर 3 सिपाही और एक हेड कांस्टेबल थे। चौकी के दरोगा इलाके में ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान दो लोग बाइक पर आए। एक ने चौकी के अंदर आकर पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के बाद बदमाश बाइक से भागने में कामयाब रहे। हमले में पीठ पर गोली लगने से एक सिपाही विशाल घायल हो गया।

यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें चेक


सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि हमलावर चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। CCTV देखकर पुलिस ने बताया है कि बाइक चौकी से कुछ दूर रोकी गई। इसके बाद एक बदमाश पैदल आया और फायरिंग की। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट किया गया और सर्च आपरेशन चलाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान यशपाल और विकास के रूप में हुई है।