18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

तौकीर मियां के भतीजे की कार पर फायरिंग, बाल-बाल बचे फैज रजा, विलवा पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के भतीजे फैज रजा खान पर मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना शहर के बड़ा बाईपास स्थित विलवा पुल के पास हुई। कार पर चली गोली दरवाजे को भेदती हुई आर-पार निकल गई। गनीमत रही कि कार में सवार फैज रजा और उनके साथी बाल-बाल बच गए।

बरेली। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के भतीजे फैज रजा खान पर मंगलवार रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना शहर के बड़ा बाईपास स्थित विलवा पुल के पास हुई। कार पर चली गोली दरवाजे को भेदती हुई आर-पार निकल गई। गनीमत रही कि कार में सवार फैज रजा और उनके साथी बाल-बाल बच गए।

घटना के वक्त फैज रजा नैनीताल रोड स्थित दोहना टोल पर चाय पीने जा रहे थे। रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी कार विलवा पुल के पास पहुंची, अचानक बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

गोली लगते ही कार में बैठे फैज रजा के साथी गाड़ी को तेज़ी से भगाकर सीधे कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दरगाह से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए।

पुलिस ने शुरू की जांच

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हमलावरों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद से फैज रजा समर्थकों में नाराजगी है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में गश्त बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे कोई पुरानी रंजिश है या कोई साजिश रची गई थी।