
आईटीबीपी जवान के घर के बाहर लगा दिया धर्म परिवर्तन का पर्चा, मच गया हड़कंप
बरेली। साम्प्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील जिलों में गिने जाने वाले बरेली में खुराफाती अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मिश्रित आबादी वाले सुभाषनगर के करेली गाँव में खुराफातियों ने माहौल खराब करने के लिए आईटीबीपी जवान के घर के बाहर मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपनाने का पर्चा चस्पा कर दिया। अरुणांचल प्रदेश में तैनात जवान के बुजुर्ग पिता ने जब पर्चे को देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में अपने बेटे से भी बात की लेकिन बेटे ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया जिसके बाद जवान के पिता ने सुभाषनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें
पूरे गाँव में चस्पा किए हलफनामे
सुभाषनगर के करेली गांव निवासी मोहम्मद शफीक कुरैशी अस्सी साल के हैं और उनका बेटा बशीर जाफर अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी में तैनात है। शफीक कुरैशी के मुताबिक एक दिन सुबह वो दूध लेने अपने घर से बाहर निकले तो उनके घर की दीवार पर एक हलफनामा चिपका हुआ था इसी तरह के हफनामे पूरे गाँव में चिपकाए गए थे। हलफनामे में उनके बेटे के धर्म परिवर्तन करने की बात लिखी हुई थी। शफीक ने बेटे के धर्म परिवर्तन की सच्चाई पता करने के लिए फोन मिलाया तो उनके बेटे ने ऐसा कुछ भी होने से इन्कार किया। उनके बेटे के वाट्सअप पर भी ये हलफनामा भेजा गया था। शफीक का कहना है कि उन्हें बदनाम करने व माहौल खराब करने के लिए ये साजिश रची गई है।
ये भी पढ़ें
मुकदमा हुआ दर्ज
गाँव में इस तरह के हलफनामे चस्पा होने के बाद हड़कम्प मच गया और शफीक ने सुभाषनगर थाने में पूरे मामले की शिकायत की। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन संबन्धित पर्चे करेली गाँव में चस्पा किए गए थे और जिसके लिए ये पर्चे चस्पा किए गए थे उनके पिता की शिकायत पर सुभाषनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Published on:
11 Oct 2018 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
