
शाखा सिविल लाइन्स का मामला, खातों में जमा नहीं किए रुपये
एचडीएफसी प्रबंधक हिमांशु सैंगर ने बताया कि बैंक शाखा सिविल लाइन्स में है। मामला समूह लोन लिया था। शाखा के सेल्स ऑफिसर चन्दन कश्यप ने उन व्यक्तियों से मासिक किस्त और लोन खत्म कराने के नाम पर 5,46,199 रुपये लिए थे, लेकिन संबंधित के खातों में जमा नहीं कराए गए। समूह के सदस्यों ने इसकी जानकारी बैंक को प्राप्त कराई थी। जांच करने पर पता चला कि शाखा के सेल्स ऑफिसर चन्दन कश्यप एचडीएफसी बैंक में कार्य करता था।
जांच में खुली हकीकत, बैंक को पहुंचाया नुकसान
उसने बैंक के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर 5,46,199 रुपये हड़प लिए। चन्दन कश्यप ने योजना के तहत जानबूझकर बाहरी व्यक्ति विजय कश्यप के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की। प्रबंधक ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
06 Dec 2023 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
