
बरेली। पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद ने अब कानूनी मोड़ ले लिया है। ग्रीन पार्क, बीसलपुर रोड निवासी ममता अग्रवाल, पत्नी स्वर्गीय योगेश अग्रवाल, ने अपने जेठ और सारनाथ मोटर्स के मालिक रवि अग्रवाल समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी और दस्तावेजों की कूटरचना का मामला दर्ज कराया है।
ममता अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों — रवि अग्रवाल, उनकी पत्नी संगीता अग्रवाल, और पुत्र तुषार अग्रवाल — के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पीड़िता ममता ने बताया कि उनके पति योगेश अग्रवाल ने अपनी मां सरोज अग्रवाल के साथ मिलकर वर्ष 1984 में रामपुर गार्डन स्थित एक प्लॉट शकुंतला और सुनीता से खरीदा था। इसके बाद उस प्लॉट पर भवन निर्माण कर उसे बैंक ऑफ बड़ौदा को किराए पर दे दिया गया। बैंक नियमित रूप से किराया देता रहा, और इस संपत्ति पर योगेश और उनकी मां का अधिकार बना रहा।
ममता अग्रवाल ने बताया कि उनके पति और सास के निधन के बाद उन्होंने खुद और अपने बच्चों के नाम पर संपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की रामपुर गार्डन शाखा से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उनके जेठ रवि अग्रवाल ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से संपत्ति को दान के रूप में अपने नाम, पत्नी और बेटे के नाम पर ट्रांसफर करा लिया है।
ममता का आरोप है कि जब उन्होंने इस कृत्य का विरोध किया तो रवि अग्रवाल और उनके परिवार ने उन्हें और उनके बच्चों को धमकियां दीं। साथ ही, उनकी अन्य संपत्तियों पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद रवि अग्रवाल, संगीता अग्रवाल और तुषार अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, दस्तावेजों की कूटरचना और धमकी देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।
Published on:
06 Apr 2025 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
