
ब्रांका इंटरनेशनल स्कूल के नाम पर साइबर ठगों ने ठगे रुपये
बरेली। ब्रांका इंटरनेशनल स्कूल में लेक्चरर की नौकरी दिलाने का ऑफर देकर साइबर ठगों ने 22 लख रुपये ठग लिए। आईजी के आदेश पर सीबीगंज थाने में धोखाधड़ी, रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाही को लेकर प्रधानमंत्री समेत कई दूतावासों से भी इसकी शिकायत की गई है
इमीग्रेशन, आतंकवाद विरोधी, हेल्थ सर्टिफिकेट के नाम पर ठगे रुपये
सीबीगंज में सर्वोदयनगर के सुबोध रस्तोगी ने बताया कि जनवरी 2022 में उन्हें डेनमार्क के ब्रांका इंटरनेशनल से नौकरी का प्रस्ताव मिला था। इसके बाद वहां के एचआर मैनेजर डॉक्टर बेबस एल्डर ने बोल्टा, इमीग्रेशन फर्म के बारे में जानकारी दी। आतंकवाद विरोधी स्वास्थ्य समेत कई प्रमाण पत्रों के नाम पर उनसे करीब 24000 यूरो (22 लाख) जमा कराए। अप्रैल में डेनमार्क बुलाने का प्रस्ताव दिया। उनकी पत्नी और दोनों बच्चों को वीजा नहीं मिला। 24 अप्रैल से आरोपियों ने व्हाट्सएप, इंटरनेट कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। व्हाट्सएप पर भी मैसेज का जवाब नहीं दिया। वीजा की जानकारी के लिए उन्होंने इमीग्रेशन फर्म को कॉल की तो पता लगा उनका कोई आवेदन जमा नहीं है।
डेनमार्क समेत कई दूतावास और अफसरों से की शिकायत
सुबोध रस्तोगी ने धोखाधड़ी का एहसास होने पर डेनमार्क भारतीय दूतावास, डेनमार्क ग्रीक दूतावास, ग्रीक और डेनमार्क की पुलिस से भी मामले में शिकायत की है। उन्होंने कहा कि धोखेबाजों ने बोल्टा इमीग्रेशन फर्म के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है।
Published on:
07 May 2023 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
