बरेली

कंपनी खोलने के नाम पर दोस्त ने ठगे 5 लाख, बुजुर्ग महिला से भी मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

सीबीगंज के गांव गोविंदापुर गांव में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट और उसके बेटे से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता जुवेदा पत्नी असलम खां ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने पहले उसे धक्का देकर घायल किया और फिर उसके बेटे से कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025

बरेली। सीबीगंज के गांव गोविंदापुर गांव में रहने वाली एक महिला के साथ मारपीट और उसके बेटे से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता जुवेदा पत्नी असलम खां ने आरोप लगाया है कि गांव के तीन युवकों ने पहले उसे धक्का देकर घायल किया और फिर उसके बेटे से कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़प लिए।

कंपनी खोलने के नाम पर की ठगी

घटना रविवार रात करीब आठ बजे की बताई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के इरसाद, हारून और उनका साथी तहजीब खां उसके घर आए और किसी बात को लेकर कहासुनी के दौरान उसे धक्का देकर गिरा दिया। गिरने से जुवेदा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार वालों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि इन तीनों युवकों ने उसके बेटे अकरम से दोस्ती का फायदा उठाते हुए एक फर्जी कंपनी खोलने के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए थे। जब बेटे ने रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने इंकार कर दिया और उसे धमकाते हुए कहा, "जो करना है कर लो, हम पैसे नहीं लौटाएंगे।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने पूरे मामले की लिखित शिकायत थाना सीबीगंज में दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All
80 प्रत्याशियों की आज अग्निपरीक्षा… बरेली बार एसोसिएशन चुनाव में कांटे की टक्कर, 2736 मतदाता करेंगे भविष्य तय

16 साल के दलित लड़के को नंगा कर के बेरहमी से पीटा; 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी; केस में क्या है अपडेट?

शत्रु संपत्तियों से पाकिस्तान का कनेक्शन खत्म, भारत सरकार के कब्जे में आईं, 120 संपत्तियां मुंबई के नाम, ठिरिया में 9 पकड़ी गईं

हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

अगली खबर