
उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन और तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बार एक अनोखा मामला देखने को मिला। जहां नौ साल की शादी को शौहर ने एक झटके में तोड़ दिया और उसे तीन तलाक दे दिया। जब कोई महिला का साथ देने नहीं आया तो शौहर के ही दोस्त ने महिला का हाथ थामा और उससे मंदिर में जाकर शादी करने का फैसला लिया। दरअसल, महिला मुस्लिम थी इसलिए उसने शादी से पहले धर्म परिवर्तन करवाया और रुबीना से पुष्पा बन गई। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।
आए दिन मारपीट करता था शौहर
मामला शहर के नवाबगंज का है, जहां के निवासी प्रेम कुमार से रुबीना ने पुष्पा बनकर शादी की। बताया जाता है कि रुबीना मूल रूप से रामपुर की रहने वाली है। उसकी शादी नौ साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी युवक के साथ हुई थी। रुबीना के मुताबिक, उसके तीन बच्चे हैं। उसने बताया कि उसका पति आए दिन उसपर शक करता था और मारपीट करता था। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। ऐसे में प्रेम कुमार ने रुबीना का साथ देने का वादा किया।
दोनों ने अगस्त्य मुनि आश्रम में रचाई शादी
रुबीना के मुताबिक, प्रेम कुमार रुबीना के शौहर का दोस्त था। दोस्ती के नाते उसका घर में आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात रुबीना से हुई। वहीं तलाक के बाद प्रेम कुमार ने रुबीना से शादी करने का फैसला लिया। प्रेम और रुबीना उर्फ पुष्पा की शादी मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने कराई। प्रेम कुमार ने बताया कि वह रुबीना को हमेशा खुश रखेगा। उसने आरोप लगाया कि तलाक देने के बाद भी पति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस वजह से वह काफी डरी सहमी हुई है। बता दें कि प्रेम कुमार ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करता है।
Published on:
24 Sept 2022 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
