12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly: शौहर ने छोड़ा साथ तो दोस्त ने थामा हाथ, रुबीना से पुष्पा बनकर महिला ने रचाई शादी

बरेली की रहने वाली रुबीना को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पति के दोस्त ने रुबीना का साथ् देने का फैसला किया। इसके बाद रुबीना ने धर्म परिवर्तन करा लिया और पुष्पा बन गई। जिसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Jyoti Singh

Sep 24, 2022

friend_married_a_woman_after_her_husband_give_divorce_in_bareilly.jpeg

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन और तीन तलाक के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन इस बार एक अनोखा मामला देखने को मिला। जहां नौ साल की शादी को शौहर ने एक झटके में तोड़ दिया और उसे तीन तलाक दे दिया। जब कोई महिला का साथ देने नहीं आया तो शौहर के ही दोस्त ने महिला का हाथ थामा और उससे मंदिर में जाकर शादी करने का फैसला लिया। दरअसल, महिला मुस्लिम थी इसलिए उसने शादी से पहले धर्म परिवर्तन करवाया और रुबीना से पुष्पा बन गई। इसके बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

आए दिन मारपीट करता था शौहर

मामला शहर के नवाबगंज का है, जहां के निवासी प्रेम कुमार से रुबीना ने पुष्पा बनकर शादी की। बताया जाता है कि रुबीना मूल रूप से रामपुर की रहने वाली है। उसकी शादी नौ साल पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी युवक के साथ हुई थी। रुबीना के मुताबिक, उसके तीन बच्चे हैं। उसने बताया कि उसका पति आए दिन उसपर शक करता था और मारपीट करता था। इसी बात को लेकर उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। ऐसे में प्रेम कुमार ने रुबीना का साथ देने का वादा किया।

दोनों ने अगस्त्य मुनि आश्रम में रचाई शादी

रुबीना के मुताबिक, प्रेम कुमार रुबीना के शौहर का दोस्त था। दोस्ती के नाते उसका घर में आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात रुबीना से हुई। वहीं तलाक के बाद प्रेम कुमार ने रुबीना से शादी करने का फैसला लिया। प्रेम और रुबीना उर्फ पुष्पा की शादी मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने कराई। प्रेम कुमार ने बताया कि वह रुबीना को हमेशा खुश रखेगा। उसने आरोप लगाया कि तलाक देने के बाद भी पति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस वजह से वह काफी डरी सहमी हुई है। बता दें कि प्रेम कुमार ट्रक चलाकर परिवार का गुजारा करता है।

यह भी पढ़े - ओखला बर्ड सैंक्चुरी में होगी नए पक्षियों की एंट्री, स्वागत की तैयारी में जुटा प्रबंधन


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग