23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिशा समिति की बैठक में उठे जमीनी मुद्दे, जनप्रतिनिधियों ने खोली अफसरों की पोल, जाने फिर क्या हुआ

जिले में विकास योजनाओं की रफ्तार और उनके जमीनी हालात को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने की, जिसमें जिले के तमाम विधायकों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों ने शिरकत की।

2 min read
Google source verification

बरेली। जिले में विकास योजनाओं की रफ्तार और उनके जमीनी हालात को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने की, जिसमें जिले के तमाम विधायकों, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों ने शिरकत की।

बैठक की शुरुआत में पिछले निर्देशों की समीक्षा हुई। इसके बाद योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट रखी गई, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं की जमीनी हकीकत और खामियों को भी खुलकर सामने रखा। मनरेगा योजना में तय 23.66 लाख मानव दिवस के मुकाबले 6.05 लाख मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। लेकिन ब्लॉक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद ने कहा कि उनके क्षेत्र में मनरेगा से बनी दीवार गिर चुकी है, शिकायत के बावजूद अब तक दोबारा निर्माण नहीं हुआ।

लखपति दीदी से करोड़पति दीदी की तरफ बढ़ेंगे कदम

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अब तक 201 महिला समूह गठित हो चुके हैं। 30 हजार महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। महापौर डॉ. उमेश गौतम ने मांग की कि विधानसभावार इनकी सूची जनप्रतिनिधियों को दी जाए। 2016-17 से अब तक जिले में 23,285 ग्रामीण आवास बन चुके हैं। वहीं 477 सर्वेयरों की मदद से 64,343 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं नगर पंचायत शीशगढ़ में जांच में 85 अपात्र लाभार्थी पाए गए, जिन्हें सूची से हटाया गया और चयन करने वाली संस्था को डिबार कर दिया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस पर एफआईआर की मांग की।

फरीदपुर विधायक ने लिए 51 टीबी मरीज गोद

मुख्यमंत्री की निक्षय मित्र पहल के तहत फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल ने सबसे ज्यादा 51 टीबी मरीज गोद लिए हैं। इन्हें हर माह पोषण पोटली दी जा रही है। वहीं बिथरी विधायक ने कहा कि मेहतरपुर-कड़ोरपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे हैं। वहीं नवाबगंज विधायक डॉ. एम.पी. आर्य ने कहा कि जिगनिया के पास सड़क की हालत बेहद खराब है, उसे तुरंत ठीक कराया जाए।

नंदीशाला के लिए विधायक निधि से देने की पेशकश

नवाबगंज विधायक ने दलेलनगर में गौशाला के पास खाली ज़मीन पर नंदीशाला बनवाने के लिए अपनी निधि से धन देने की बात कही। इसके अलावा पंचायती राज विभाग की समीक्षा में पता चला कि कई सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं। जांच के बाद संबंधित ग्राम प्रधानों को नोटिस थमा दिए गए हैं। वर्षा से बर्बाद फसलों का बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिला, जिस पर जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए। अधिकारियों से कहा गया कि एजेंसियों पर सख्ती की जाए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्रता की जांच जरूरी है, ताकि जरूरतमंदों को ही राशन कार्ड मिले।

जिलाधिकारी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

बैठक के आखिर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अधिकारियों से कहा कि दिशा बैठक को गंभीरता से लें, खुद उपस्थित हों और जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर अमल करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, नगर आयुक्त संजीव मौर्य, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एडीएम पूर्णिमा सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग