
Haj Yatra 2020: पहली किश्त जमा करने की तारीख बढ़ी
बरेली। हज यात्रा 2020 पर जाने वाले आजमीन हज को राहत मिली है। हज पर जाने वाले यात्री अब 25 फरवरी तक पहली किश्त जमा कर सकेंगे। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि यूपी हज कमेटी ने हजयात्रियों के लिये तिथि बढ़ने का सर्कुलर जारी कर दिया हैं जिसके मुताबिक पहले हज यात्रा की पहली क़िस्त 81 हजार रूपये जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक थी जिसे बढ़ा कर 25 फरवरी किया गया है। आज़मीन अपनी सहूलियत के मुताबिक एक साथ दोनों किश्त भी जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
15 मार्च जमा होगी दूसरी किश्त
उत्तर प्रदेश से हज 2020 के लिये सभी आवेदकों का चयन किया गया है। जिन हज यात्रियों ने पहली किश्त जमा कर दी हैं वो सभी आवेदको को हज कमेटी को ये दस्तावेज भेजने होंगे,असल पासपोर्ट, फिटनेस सर्टिफिकेट ,बैंक में जमा किश्त की रसीद,एक फोटो जिसकी बैकग्राउंड व्हाइट हो ये चारो दस्तावेज़ स्टेट हज समिति को भेज दें। हज यात्री पहली व दूसरी किश्त एक साथ भी जमा कर सकते हैं, जबकि दूसरी किश्त 15 मार्च तक एक लाख बीस हज़ार रुपये बैंक में जमा करनी होगी और पे इन स्लिप की रसीद राज्य हज कमेटी को भेजनी होगी।
हेल्प लाइन नंबर भी जारी
हज यात्रियों की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति हेल्पलाइन सेवा भी चलाती है। समिति ने हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी हैं 7055921786 पर प्रभारी मोहसिन इरशाद एवं 8476910786 पर हेल्पलाइन प्रभारी नजमुल एस आई खान से सम्पर्क कर सकते हैं।
Published on:
16 Feb 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
