27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड, बरेली-पीलीभीत बेहाल, स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

पिछले चार दिन से जारी झमाझम बारिश ने बरेली और आसपास के जिलों की कमर तोड़ दी है। रविवार का पूरा दिन बारिश के नाम रहा और देर रात तक पानी बरसने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को भी तेज बरसात ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। नतीजा यह हुआ कि शहर के ज्यादातर इलाके पानी में डूबे नजर आए।

less than 1 minute read
Google source verification

बारिश से थमी सड़कों की रफ्तार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। पिछले चार दिन से जारी झमाझम बारिश ने बरेली और आसपास के जिलों की कमर तोड़ दी है। रविवार का पूरा दिन बारिश के नाम रहा और देर रात तक पानी बरसने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को भी तेज बरसात ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। नतीजा यह हुआ कि शहर के ज्यादातर इलाके पानी में डूबे नजर आए।

मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ स्कूल, बिहारीपुर, किला और मलूकपुर जैसे पुराने मोहल्ले जलभराव से जूझते रहे। वहीं राजेंद्र नगर, इंदिरा नगर और डीडीपुरम जैसी पॉश कॉलोनियां भी पानी से लबालब हो गईं। राजेंद्र नगर का ए-ब्लॉक तो पूरा तालाब नजर आया। मॉडल टाउन के खालसा इंटर कॉलेज के पूरे कैंपस में पानी भर गया, वहीं हरिमंदिर चौराहे पर सड़कों पर भरे पानी से राहगीर परेशान दिखे। हजियापुर, चक महूमद और पशुपतिनाथ मंदिर के पास सड़कें जलमग्न हो गईं।

पीलीभीत में 8 घंटे में 55 मिमी बारिश, स्कूल बंद

रविवार को पीलीभीत में लगातार आठ घंटे तक 55 मिमी बारिश हुई। नतीजा यह हुआ कि शहर की मुख्य सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया और बाजार ठप हो गए। हालात बिगड़ने पर जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में 1 और 2 सितंबर को छुट्टी घोषित कर दी। शारदा और देवही नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

बरेली में भी स्कूल बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी

तेज बारिश को देखते हुए बरेली में कक्षा आठ तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगस्त महीने में बरेली में हुई 385 मिमी बारिश ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग