
ताजिये को लेकर दो समुदायों के बीच हुए विवाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विधायक ने दी आत्महत्या की धमकी, जानिए क्या है मामला
बरेली। बिथरी चैनपुर में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों का जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो खजुरिया और सिमरा गाँव के लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया और कुछ लोगों को मौके से पकड़ कर पुलिस की गाडी में बैठाया गया। गाँव में लाठीचार्ज की जानकारी जब बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल को मिली तो वो मौके पर पहुंच गए और उनकी पुलिस के अफसरों से बहस हो गई। एसपी सिटी ने जब लॉ एन्ड आर्डर का हवाला दिया तो भाजपा विधायक बिफर गए और बोले लाओ कैरोसीन में यही आत्मदाह करूंगा उन्होंने कहा कि जब उमरिया में जब तमंचे और तलवारे लहराई गई थी तब कहाँ चला गया था लॉ एन्ड आर्डर।
ये भी पढ़ें
शुरू से चल रहा था विवाद
खजुरिया गाँव के लोगों को उमरिया गाँव वालों ने कांवड़ नहीं निकालने दी थी जिस पर गाँव के लोगों ने एलान किया था कि वो मोहर्रम पर कलारी गाँव से निकने वाले ताजियों को खजुरिया गाँव के रास्ते से नहीं निकालने देंगे। इसको लेकर विवाद चला आ रहा था और जब लोगों ने ताजिये के रास्ते में ट्रेक्टर ट्राली लगाकर रास्ता जाम कर दिया तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रेक्टर ट्रालियों को हटवाया और मौके पर एकत्र लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। इसकी सूचना जब विधायक को मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए और उनकी पुलिस से जमकर बहस हुई।
ये भी पढ़ें
हाइवे पर लगाया जाम
वही कलारी गाँव के ताजियों को लेकर मोहनपुर से निकलने वाला जुलूस नकटिया चौकी पर रुक गया। जुलूस में शामिल लोगों ने ये कह कर आगे बढ़ने को मना कर दिया कि जब तक कलारी का ताजिया नहीं आएगा हम लोग आगे नहीं जाएंगे जिससे लखनऊ दिल्ली हाइवे पर जाम लग गया। बाद में पहुंचे पुलिस के अफसरों ने किसी तरह से भीड़ को शांत किया और करीब पांच घंटे बाद जाम खुला।
ये भी पढ़ें
Published on:
22 Sept 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
