
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र में शराबी ने शराब पीने से मना कर करने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। महिला की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
आए दिन होता था झगड़ा
आंवला थाना क्षेत्र की नई बस्ती बजरिया का रहने वाला मुस्लिम अंसारी शराब पीने का आदि है। उसका शराब पीने को लेकर आए दिन पत्नी असकारा से झगड़ा होता था। मुस्लिम सोमवार की रात फिर नशे में धुत होकर घर पहुंचा तो पत्नी ने उसे टोक दिया। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इस बीच पति ने शराब के नशे में पत्नी के सिर में लकड़ी की पटली मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों की चीख - पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए।
आरोपी गिरफ्तार
मौके पर लोगों ने हत्यारे पति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला के रिश्ते के भाई रिजवान ने बताया कि महिला की शादी करीब 17 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटी और एक बेटा है । शराब पीने का विरोध करने पर उसका पति अक्सर मारपीट करता था।
Published on:
27 Aug 2019 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
