बरेली

बरेली में GPS के दिखाए रास्ते पर दौड़ रही थी कार, अर्धनिर्मित पुल से गिरी, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में कार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गलत जीपीएस नेविगेशन के कारण हुआ बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Nov 24, 2024

घटना की जानकारी मिलते ही फरीदपुर बरेली और बदायूं जिले के दातागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार और उसमें सवार तीनों लोगों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

जीपीएस नेविगेशन के बताए रास्ते पर दौड़ रही थी कार

कौशल, विवेक और अमित एक शादी में रविवार सुबह करीब 10 बजे बरेली से बदायूं के दातागंज जा रहे थे। रास्ता ढूंढने के लिए उन्होंने जीपीएस नेविगेशन का सहारा लिया। नेविगेशन के निर्देशों के अनुसार गाड़ी निर्माणाधीन रामगंगा पुल पर पहुंच गई। यह पुल दो साल पहले आई बाढ़ में दोनों दिशाओं से क्षतिग्रस्त हो गया था और उस पर आवागमन बंद था। लेकिन जीपीएस में इसका अपडेट नहीं था। तेज रफ्तार कार पुल से नीचे नदी में गिर गई जिससे यह हादसा हुआ।

पुल पर नहीं थे संकेतक और अवरोधक

बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने पुल पर न तो संकेतक लगाए थे और न ही अवरोधक। जीपीएस नेविगेशन भी अपडेट नहीं किया गया था। पुल पर आवागमन ठप होने के बावजूद सुरक्षा उपायों की कमी ने हादसे को टालने का कोई मौका नहीं छोड़ा।

इस हादसे से लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी उजागर हुई है। दो साल से अधूरे पड़े इस पुल पर एप्रोच रोड और संकेतक न होने से लोगों की जान खतरे में थी। प्रशासनिक लापरवाही ने इस हादसे को और भयावह बना दिया।

Updated on:
24 Nov 2024 03:35 pm
Published on:
24 Nov 2024 03:32 pm
Also Read
View All
31 दिन नॉन-स्टॉप एग्जाम, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने जारी किया कैलेंडर, 2 से 31 जनवरी तक बिना छुट्टी परीक्षा, रविवार को भी

अब खुले में अंडे बेचोगे तो फंसोगे, पैकिंग-लेबलिंग जरूरी, छह महीने बाद सख्त कार्रवाई, एफएसएसएआई ने दिए ये निर्देश

दो घंटे में बरेली से पहुंच जाएंगे आगरा, 7700 करोड़ की एक्सप्रेसवे परियोजना ने पकड़ी रफ्तार, मथुरा हाथरस जाना भी हुआ आसान

शादी में बरपा खूनी कहर: तलवारों से सुरेंद्र पाल की हत्या, गैंगस्टर एक्ट में दोषी पांच को उम्रकैद, फरार आरोपियों की होगी कुर्की

क्या आज आपकी दुकान की बारी, करोड़ों के बकाये पर निगम की सीलिंग स्ट्राइक, शोरूम–मार्केट बंद, व्यापारियों में खौफ

अगली खबर