31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुरालियों पर 19 लाख की ठगी का आरोप, पति ने 10 लाख और मांगे, 3 पर मुकदमा दर्ज, जाने

भोजीपुरा क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति और ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने शादी के बाद करीब 19 लाख रुपये की ठगी की और अब उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया गया।

2 min read
Google source verification

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति और ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने शादी के बाद करीब 19 लाख रुपये की ठगी की और अब उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और देवर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

पीड़िता के पिता ने जमीन बेचकर दिए थे 14 लाख रुपये

भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी महिला की शादी उत्तराखंड के ऊधमसिंह निवासी लवदीप सिंह राणा से हुई थी। विवाह के दौरान महिला के पिता और भाइयों ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने-चांदी के जेवरात, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और 8 लाख नकद दहेज स्वरूप दिए। शादी के कुछ समय बाद ससुराल वालों ने महिला को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजा, जिसके लिए 4 लाख का खर्च उसके पिता ने उठाया। इसके बाद जब लवदीप सिंह ने कनाडा जाने की प्रक्रिया शुरू की, तो सास निर्मलजीत कौर एवं देवर अमनदीप सिंह ने 10 लाख और की मांग की। आरोप है कि रुपये महिला के पिता ने जमीन बेचकर ट्रांसफर किए थे।

काम करके सास को दिए 5 लाख, देवर पर भी छेड़छाड़ का आरोप

महिला ने बताया कि कनाडा में पढ़ाई के साथ-साथ काम करके उसने भी ससुरालवालों को 5 लाख रुपये भेजे। आरोप है कि दहेज कम लाने और बच्चा न होने का ताना देकर उसे परेशान करते थे। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका देवर अमनदीप सिंह उस पर गलत नज़र रखता था और कई बार घर में अकेली पाकर छेड़छाड़ की कोशिशें कीं। जब इस बारे में सास और पति को बताया तो उन्होंने पीड़िता को ही दोषी ठहराया।

मारपीट कर घर से निकालने का आरोप

महिला के अनुसार पति लवदीप सिंह, सास निर्मलजीत कौर और देवर अमनदीप सिंह ने उसे जमकर पीटा, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले 10 लाख रुपये और लाने की जिद पर अड़े हैं। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर महिला थाना पुलिस ने पति, सास और देवर पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग