
बरेली। आबकारी विभाग की ओर से जारी नये निर्देशों के क्रम में जिले में तीन दिन शराब, बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगीं। वैसे ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलती हैं। अब क्रिसमस और न्यू ईयर पर इन तीन दिनों तक ग्राहकों को सहूलियत रहेगी। यह निर्णय लोगों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
यूपी के आबकारी कमिश्नर डा. आदर्श सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों के आबकारी अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी भी करें। शराब विक्रेताओं को सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी नियमों और कानूनों का पालन करें। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अनुचित व्यवहार पर कार्रवाई होगी।
आबकारी कमिश्नर के आदेश के बाद अब प्रदेश में 24, 25 और 31 दिसंबर को क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुये अब शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी। सरकार ने दुकानदारों और ग्राहकों से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान निगरानी के लिए आबकारी विभाग की टीमों को तैनात किया जाएगा। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। राज्य सरकार का यह कदम त्योहारों के दौरान जनता को सुविधाजनक माहौल देने के साथ-साथ व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में लिया गया है।
Published on:
15 Dec 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
