
माहौल खराब करने की कोशिश, एक्स पर की गई शिकायत
हिमांशु पटेल ने एक्स (ट्वीटर) पर ट्वीट कर डीजीपी, यूपी, आईजी और बरेली पुलिस को टैग किया है। साथ ही चार फोटो भी साझा किए है। उन्होंने लिखा कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के विधौलिया निवासी अन्ना सकलैनी अंसारी पर पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। सीबीगंज पुलिस माहौल खराब करने पर मेहरबान है। इसी तरह अपराधियों के हौसले बुलंद होते है।
पार्टी के अध्यक्ष है असदुद्दीन ओवैसी
आरोपी अन्ना सकलैनी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी का पूर्व जिला अध्यक्ष है। पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैं। एक्स पर की गई शिकायत के बाद सीबीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
सिपाही समेत कई के खिलाफ दर्ज है मुकदमे
फलस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में अब तक कई थानों में मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। इसमें हाफिजगंज, कैंट, बारादरी समेत कई थाने है।
Published on:
24 Oct 2023 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
