3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जोरावर ट्रेल’ बाइक रैली रवाना, भारतीय सेना ने दिखाई श्रद्धांजलि की मिसाल, लेफ्टिनेंट जनरल ने बरेली से दिखाई हरी झंडी, महिला राइडर्स भी शामिल

भारतीय सेना ने अपने महान योद्धाओं की विरासत को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को बरेली से ‘जोरावर ट्रेल’ बाइक रैली का शुभारंभ किया। यह रैली महान सेनानायक जनरल जोरावर सिंह की स्मृति को समर्पित है, जिन्हें हिमालय के "नेपोलियन" के रूप में जाना जाता है।

2 min read
Google source verification

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। भारतीय सेना ने अपने महान योद्धाओं की विरासत को सम्मान देने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को बरेली से ‘जोरावर ट्रेल’ बाइक रैली का शुभारंभ किया। यह रैली महान सेनानायक जनरल जोरावर सिंह की स्मृति को समर्पित है, जिन्हें हिमालय के "नेपोलियन" के रूप में जाना जाता है।

इस ऐतिहासिक रैली को लेफ्टिनेंट जनरल डी. जी. मिश्रा (AVSM), जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तर भारत एरिया ने बरेली से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेना की पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित यह रैली कुल 8 दिनों तक चलेगी, जो कुमाऊं की दुर्गम पहाड़ियों, सांस्कृतिक स्थलों और युद्ध-वीरों की धरती से होकर गुज़रेगी।

वीरता, विरासत और वतनपरस्ती की मिशाल

इस अभियान में भारतीय सेना के 24 सैनिक राइडर्स, साथ ही 4 महिला राइडर्स सहित कई स्वैच्छिक नागरिक राइडर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। यह रैली सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि सेना और नागरिकों के बीच संवाद, सम्मान और साझा भावना का मंच भी बनेगी।

रैली 16 जून 2025 को पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न होगी।

ऐतिहासिक स्थलों से गुजरेगा ‘जोरावर ट्रेल’

यह रैली भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाते हुए गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब, काली माता मंदिर, ओम पर्वत, आदि कैलाश, पार्वती कुंड, और पंचाचूली पर्वतमाला के पास स्थित दुग्तु गांव जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुज़रेगी।

यात्रा के दौरान राइडर्स पूर्व सैनिकों से भी संवाद करेंगे, उनकी बात सुनेंगे और सरकार तक उनकी समस्याओं व सुझावों को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। यह एक सार्थक सैनिक-सामाजिक संवाद की पहल है।

महिला राइडर्स की सहभागिता बनी आकर्षण

रैली में महिला राइडर्स की भागीदारी ने सैन्य-साहसिक अभियानों में महिलाओं की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित किया। यह अभियान नए भारत की बदलती तस्वीर पेश करता है, जहां महिला और पुरुष कंधे से कंधा मिलाकर देशसेवा में संलग्न हैं।

प्रेरणा और राष्ट्रभक्ति का संदेश

‘जोरावर ट्रेल’ केवल एक बाइक यात्रा नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के गौरव, सैन्य परंपरा और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है। यह रैली दिखाती है कि कैसे देशभक्ति, परंपरा और समर्पण की भावना नवीनतम पीढ़ियों को भी ऊर्जा और दिशा दे रही है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग