29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शान से निकला जुलूस ए मोहम्मदी- देखें वीडियो

जुलूस में शामिल लोगों ने दरगाह पर हाज़री देकर हिंदुस्तान व आवाम की खुशहाली के लिये दुआँ की।

2 min read
Google source verification
julus e mohammadi

शान से निकला जुलूस ए मोहम्मदी- देखें वीडियो

बरेली। ईद मिलादुन्नबी आज धूम धाम से मनाया जा रहा है। रबी उल अव्वल का महीना और इस महीने की 12 तारीख को पैग़म्बर ए इस्लाम की यौमे पैदाईश हुई। पूरी दुनिया के मुसलमान इस मुबारक़ दिन को खुशियों के साथ मानते है और इबादत करते हैं। इस मौके पर शहर की सभी मस्जिदों, दरगाहों और खानकाहों के साथ साथ घरों और सड़क गलियों को सजाया गया। शाम को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। अंजुमन ख़ुद्दाम ए रसूल के जुलूस ए मोहम्मदी को दरगाह आला हज़रत प्रमुख सुब्हान रज़ा खाँ 'सुब्हानी मियां' की क़यादत में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अंजुमन के उपाध्यक्ष क़ासिम कश्मीरी ने बताया कि जुलूस ए मोहम्मदी में लगभग 150 अंजुमने शामिल हुई है। जुलूस कोहाड़ापीर से शुरू होकर कुतुबखाना चौराहा,कोतवाली, नॉवेल्टी चौराहा,इस्लामिया कालेज रोड से बिहारीपुर ढाल से होता हुआ दरगाह आला हज़रत पहुँचा और जुलूस में शामिल लोगों ने दरगाह पर हाज़री देकर हिंदुस्तान व आवाम की खुशहाली के लिये दुआँ की।

जगह जगह हुआ स्वागत

जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल अंजुमनों का जगह जगह पर स्वागत किया गया। हज सेवा समिति व जनसेवा टीम ने नॉवेल्टी चौराहा पर अंजुमनों का फूलों और इत्र से इस्तक़बाल किया किया। इस मौके पर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान,सय्यद निशात अली,हाजी यासीन क़ुरैशी,अजय गाबा,डॉ सीताराम राजपूत,मोहसिन इरशाद,हाजी अब्दुल लतीफ क़ुरैशी,हाजी साकिब रज़ा खाँ,मो एजाज़,निहाल खान आदि शामिल रहे।

मदीने में मनाई बरेली वालो ने ईद मिलादुन्नबी,

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि इस साल बरेली ज़िले से लगभग 500 अकीदतमंद ईद मिलादुन्नबी मनाने के लिये मदीना शरीफ़ गये हैं। उन्होंने बताया कि बरेली से गए लोगों ने उमराह काबा शरीफ़ में किया और मदीने शरीफ़ में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक़ मौके पर रसूल अल्लाह के गुम्बद ए ख़जरा के सामने दुरुदों सलाम का नज़राना पेश किया और मस्जिद ए नबीवी में नमाज़े अदा की। हज सेवा समिति के उपाध्यक्ष हाजी ई.अनीस अहमद खाँ अपनी बेग़म शाहीन अनीस के साथ मदीने में ईद मिलादुन्नबी मनाई बरेली के मोहम्मद बिलाल खान,हाजी शराफ़त खान और काबा शरीफ़ में हाजी शाहबाज़ खाँ वारसी रोज़ अली,फ़राज़ खान आदि ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हिन्दुस्तान व आवाम की खुशहाली और तरक़्क़ी के लिये खुसूसी दुआँ की


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग