12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों को मिला कर्जमाफी का तोहफा

पहले चरण में 22373 किसान शासन की कसौटी पर खरे उतरे और सरकार इन किसानों का कर्ज माफ करने जा रही है।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Sep 09, 2017

Kisan karjmafi

बरेली। जिले के 22373 किसानों को कर्जमाफी का तोहफा मिला है। सरकार ने पहले चरण में किसानों का एक अरब 43 करोड़ रुपए का लोन माफ किया है। शनिवार को रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पांच हजार किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया गया।बाकी किसानों को तहसील में कैंप लगा कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।

बरेली के 1.48 लाख किसानों का डाटा फसल ऋण मोचन योजना के तहत सरकार को भेजा गया था जिसमें पहले चरण में 22373 किसान शासन की कसौटी पर खरे उतरे और पहले चरण में सरकार इन किसानों का कर्ज माफ करने जा रही है। शनिवार को भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र दिया।मण्डल में पहले चरण में कुल 80297 किसानों का 544 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा रहा है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब सरकार के फैसले समझ में आ रहे हैं। दस वर्षों की व्यवस्था को तत्काल नहीं बदला जा सकता है हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है और हम लोग इस दिशा में काम कर रहे हैं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद सरकार के परिणाम अब समझ में आ रहे है ।हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है जिससे यूरिया का ब्लैक नहीं हो रहा है।सरकार किसानों के हित में बहुत काम कर रही है।

जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने कर्जमाफी के दायरे में आए किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में कई सरकार आई और गईं लेकिन बीजेपी अपने संकल्प पत्र को पूरा करने का काम कर रही है और सरकार की पहली बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी का फैसला लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी किसान ऋण माफी के दायरे में आएंगे सभी का कर्ज माफ किया जाएगा।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऋण माफी के लिए किसी भी दलाल या लेखपाल को घूस देने की जरूरत नहीं है।सरकार हमेशा किसानों के साथ है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग