बरेली। प्रदेश सरकार में कानून मंत्री और बरेली के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को बरेली पहुंचे। उन्होंने विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कानून मंत्री ने कहा कि कासगंज के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चंदन गुप्ता के परिवार के साथ है और परिवार को धमकाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने के एक हजार ऐसे कानून को समाप्त किया जाएगा जिनका कोई उपयोग नहीं है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में त्वरित न्याय दिलाने के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने की भी बात कही। कानून व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और बदमाशों पर कार्रवाई नही की जाती थी, लेकिन वर्तमान में बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।