22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद पड़ी खेतान फैक्टरी में घुसा तेंदुआ, गाय पर किया हमला, चौकीदार ने भागकर बचाई खुद की जान, दहशत में ग्रामीण

हाफिजगंज क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर के पास स्थित खेतान फैक्टरी में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया। करीब 240 बीघा में फैली यह फैक्टरी पिछले 30 वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे परिसर में झाड़-झंखाड़ और घना जंगल बन चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification

बंद पड़ी खेतान फैक्टरी में घुसा तेंदुआ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर के पास स्थित खेतान फैक्टरी में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया। करीब 240 बीघा में फैली यह फैक्टरी पिछले 30 वर्षों से बंद पड़ी है, जिससे परिसर में झाड़-झंखाड़ और घना जंगल बन चुका है।

फैक्टरी की रखवाली कर रहे गांव फैजुल्लापुर निवासी चौकीदार अजय कुमार ने बताया कि बीती बृहस्पतिवार रात तेंदुआ उनकी गाय पर झपट पड़ा। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई और छत पर चढ़कर तेंदुए का वीडियो बना लिया। अजय ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी उन्होंने तेंदुए को देखा था और इसकी सूचना वन विभाग को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही वन विभाग की टीम

घटना की जानकारी मिलने पर वन दरोगा माधो सिंह, वनकर्मी अकबर अली और असरफ अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने वीडियो देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की। तेंदुए को पकड़ने के लिए फैक्टरी परिसर में पिंजरे लगाए गए हैं। डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

कुत्तों को भी बनाया निशाना

चौकीदार अजय ने बताया कि फैक्टरी के पास बने एक फार्म हाउस में तेंदुआ दो कुत्तों को मार चुका है। फैक्टरी के आसपास रहने वाले अन्य लोगों ने भी तेंदुआ देखे जाने की बात कही है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी और पकड़ने की कार्रवाई में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।