बरेली

ट्रैफिक चालान के नाम पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही भाजपा नेता का बैंक खाता खाली, साइबर ठगों ने उड़ाए लाखों

साइबर ठगों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह को अपना शिकार बना डाला। ठगों ने व्हाट्सएप पर ट्रैफिक चालान का लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 1.15 लाख रुपये साफ कर दिए। शिकायत के बावजूद ठग अगले दिन भी खाते से रकम निकालने में कामयाब रहे।

less than 1 minute read
Aug 16, 2025
ट्रैफिक चालान के नाम पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही भाजपा नेता का बैंक खाता खाली

बरेली। साइबर ठगों ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह को अपना शिकार बना डाला। ठगों ने व्हाट्सएप पर ट्रैफिक चालान का लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 1.15 लाख रुपये साफ कर दिए। शिकायत के बावजूद ठग अगले दिन भी खाते से रकम निकालने में कामयाब रहे।

गुरप्रीत सिंह के मुताबिक उनके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें आरटीओ का चालान बताया गया। स्टाफ ने लिंक खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। इसके कुछ ही घंटे बाद रात करीब 9:30 बजे ओटीपी आने शुरू हो गए और खाते से 10-10 हजार रुपये कर 11 बार में कुल 1.10 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और बैंक को भी सूचना दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अगले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे उनके खाते से फिर 5,000 रुपये निकाल लिए गए।

गुरप्रीत सिंह का आरोप है कि शिकायत और अकाउंट ब्लॉक की जानकारी देने के बावजूद बैंक समय पर कार्रवाई नहीं कर सका। उन्हें आशंका है कि इस खेल में बैंक अधिकारियों की भी मिलीभगत हो सकती है। पीड़ित भाजपा नेता ने बारादरी पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Also Read
View All
16 साल के दलित लड़के को नंगा कर के बेरहमी से पीटा; 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी; केस में क्या है अपडेट?

शत्रु संपत्तियों से पाकिस्तान का कनेक्शन खत्म, भारत सरकार के कब्जे में आईं, 120 संपत्तियां मुंबई के नाम, ठिरिया में 9 पकड़ी गईं

हिंदू जागरण मंच के युवा नेता को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

अफीम की खेप लेकर बरेली पहुंचे कंडे मुंडा–बल्का मुंडा, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में करते थे अवैध खेती, एएनटीएफ ने ऐसे दबोचा

ठंड के वार पर मेयर का पलटवार, जब ठिठुर रही थी बरेली, तब मैदान में उतरे उमेश गौतम, हजारों गरीबों तक पहुंचे कंबल-टोपी

अगली खबर